प्रदेश के खिलाड़ी लेंगे स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में भाग
चार दिवसीय आयोजित होगी प्रतियोगिता
मंडला
Published: April 21, 2022 11:55:52 am
मंडला . स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में आयोजित मध्यप्रदेश इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर मेन्स स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप को लेकर केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि जिला कबड्डी संघ मंडला के तत्वावधान में स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में 28 अप्रैल से 1 मई तक 69वीं मध्य प्रदेश इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर मेंस स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है। इसी आयोजन के सम्बन्ध में जिला पंचायत सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस को 69वीं मध्यप्रदेश इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर मेंस स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप के आयोजक व संरक्षक केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते व जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने संबोधित किया। इस दौरान फग्गन सिंह कुलस्ते ने कबड्डी चैंपियनशिप को लेकर एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में प्रतियोगिता की जानकारी के साथ-साथ जिले के पर्यटन स्थलों की भी जानकारी दी गई है। केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रतियोगिता के ब्रॉशर का भी विमोचन किया गया। इस ब्रॉशर में प्रतियोगिता से संबंधित विभिन्न जानकारी के साथ पर्यटन व विभिन्न समितियों के सदस्यों व उनके मोबाइल नंबर समाहित है। कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष भीष्म द्धिवेदी ने बताया कि मंडला में आयोजित होने वाली 69वीं मध्यप्रदेश इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर मेन्स स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप की तैयारियां जोरों पर है। वृहद आयोजन के मद्देनजर कई टीम गठित की गई है जो अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है। प्रतियोगिता के दौरान जिले के विभिन्न खेलों के वरिष्ठ खिलाडियों को सम्मानित किया जायेगा। मेहमान खिलाडिय़ों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जायेगा। इस आयोजन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को साथ लेकर उनकी भी मदद ली जाएगी। इस प्रतियोगिता से मंडला में खेल को एक नई ऊंचाई प्राप्त होगी। कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मंडला में 69वीं मध्यप्रदेश इंटर डिस्ट्रिक्ट सीनियर मेंस स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इसमें बढ़चढक़र अपनी सहभागिता दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि मेहमान खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये। उनकी आवभगत में कोई कमी न हो जिससे वो मंडला की अच्छी छवि अपने साथ लेकर जाये। प्रतियोगिता स्थल में भी उच्च स्तरीय व्यवस्था की जाएगी ताकि खिलाडिय़ों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता शुरू होने के पहले एक बार वो सभी समितियों के संयोजकों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लेंगे ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रतियोगिता को मंडला की जनता के सहयोग से ऐतिहासिक सफलता मिलेगी। रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय के स्पोट्र्स ऑफिसर डॉ गुलबहार खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अब तक 55 टीम के शामिल होने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उम्मीद है कि इसमें करीब 75 टीम शामिल होंगी। यह प्रतियोगिता डे नाईट होगी। शाम 4 बजे से देर रात तक मैच खेले जायेगे। 1 मई को प्रतियोगिता के दोनों सेमीफाइनल व फाइनल खेला जायेगा। इस प्रतियोगिता के दौरान ही मध्यप्रदेश कबड्डी टीम का चयन होगा जो राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुनील दुबे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस मरावी, जिले खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र ठाकुर, जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष डॉ आकाश खत्री व नितिन ठाकुर, कोषाध्यक्ष अवध कुमार पटेल, अनिल सोनी, सत्यनारायण अग्रवाल, नीलेश बाजपाई, मनीष दुबे, संदीप सिंह, राजेश जोशी, सोनल कछवाहा, प्रशान्त बासल, सुधीर कछवाहा, पंकज उसराठे आदि उपस्थित थे।

प्रदेश के खिलाड़ी लेंगे स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में भाग
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
