मंडलाPublished: Sep 27, 2022 03:20:52 pm
Mangal Singh Thakur
सिर्फ दाल चावल व कभी कभार दें रहे रोटी
मंडला. शिक्षा का स्तर सुधारने और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छात्रावास सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, ताकि यहां रहकर छात्र-छात्राएं आसानी से पास के स्कूल पहुंचकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। जिले में बड़ी संख्या में आदिवासी छात्रावासों का संचालन हो रहा है लेकिन इनमें कई छात्रावास ऐसे भी हैं जहां रहने वाले छात्र-छात्राओं को पेटभर भोजन तक नहीं मिल पा रहा है जबकि सरकार द्वारा छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को भरपूर भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है यही नहीं नहाने का साबुन से लेकर तेल आदि के लिए छात्रवृत्ति के अतिरिक्त राशि छात्रों के खाते में डाली जाती है लेकिन कुछ छात्रावासों में अधीक्षकों की लापरवाही का खामियाजा वहां रहने वाले छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।