scriptछात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिनिधियों को चुना | Students elect their representatives | Patrika News

छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिनिधियों को चुना

locationमंडलाPublished: Aug 08, 2022 09:28:26 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

गूगल फार्म के माध्यम से

छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिनिधियों को चुना

छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिनिधियों को चुना

मंडला. उमा विद्यालय खुर्सीपार में सेल फोन से बाल कैबिनेट का चुनाव किया गया। बाल कैबिनेट में नवाचार करते हुए गूगल फार्म के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिनिधियों को चुना। प्रत्येक कक्षा में दो चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए। एक प्रतिनिधि मोबाइल में नायक पद के लिए एवं दूसरा प्रतिनिधि मोबाइल में उपनायक के लिए वोट डाले गए। प्रतिनिधियों के पद में शाला नायक, उपनायक, क्रीड़ा मंत्री, क्रीड़ा उपमंत्री, सांस्कृतिक मंत्री, सांस्कृतिक उपमंत्री, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य उपमंत्री, संगठन मंत्री, इसके साथ ही कक्षा नवमी, दसवीं, ग्यारहवी और कक्षा बारहवीं के कक्षा नायक, कक्षा उपनायक के पद पर वोट छात्रों ने डाले। सेल फोन द्वारा बाल कैबिनेट के गठन में कक्षा 12 वीं से शाला नायक के पद पर शिवम पंधे, शाला उपनायक पद पर कक्षा 11वीं के सहेन्द्र मरावी, क्रीड़ा मंत्री पद पर कक्षा 12 वीं के रामकुमार कुड़ापे, क्रीड़ा उपमंत्री पद के लिए कक्षा 11 वीं के अभिजीत मरावी, सांस्कृतिक मंत्री पद पर कक्षा 10वीं की आशा धुर्वे, सांस्कृतिक उपमंत्री कक्षा 12 वीं की भानवती केराम, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य मंत्री पद पर कक्षा 12 वीं के रोहित बरकड़े, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य उपमंत्री कक्षा 9 वीं की लक्ष्मी उइके, खुर्सीपार विद्यालय की कक्षा 12 वीं की दीपलता कुड़ापे संगठन मंत्री बनाई गई। शिक्षकों ने बताया कि सेल फोन द्वारा उमा विद्यालय खुर्सीपार में बाल कैबिनेट का चुनाव हुआ। जिसमें विभिन्न पदों पर अलग-अलग कक्षा के छात्रों को सेल फोन के माध्यम से चुना गया। बाल कैंबिनेट में मुख्य पदों के अलावा कक्षा नायक के चुनाव भी हुए। जिसमें कक्षा 9 वीं के लिए कक्षा नायक के पद पर नितिन पुषाम, कक्षा उपनायक आशा उइके, कक्षा 10 वीं का कक्षा नायक संपत मरकाम, कक्षा उपनायक गीतांजली बरकड़े, कक्षा 11 वीं के लिए कक्षा नायक के पद पर गौतम मरावी, कक्षा उपनायक मंगलवती बरकड़े, कक्षा 12 वीं के कक्षा नायक के पद पर शिव कुमार मरावी को चुना गया है, वहीं कक्षा उपनायक के पद पर रेशमा उइके को बनाया गया। विद्यालय के सभी शिक्षकों का इस निर्वाचन में सहयोग प्राप्त हुआ। इस बाल कैबिनेट के गठन के लिए शाला के स्टाफ ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो