scriptSuper fast train is being demanded for a long time | सुपर फास्ट ट्रेन की मांग की जा रही लंबे समय से | Patrika News

सुपर फास्ट ट्रेन की मांग की जा रही लंबे समय से

locationमंडलाPublished: Jan 31, 2023 04:06:34 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

उम्मीद है कि नए बजट में इस समस्या का हल निकल जाएगा

सुपर फास्ट ट्रेन की मांग की जा रही लंबे समय से
सुपर फास्ट ट्रेन की मांग की जा रही लंबे समय से

मंडला/नैनपुर. एक फरवरी को संसद में बजट पेश किया जाना है जिसे लेकर सभी की नजरें इस आने वाले बजट पर टिक गई है, जिले के लोगों को खासतौर पर रेल सुविधाएं बढ़ने को लेकर काफी आशाएं लगी हुई है। लोगों का कहना है कि मंडला फोर्ट से यात्री ट्रेन के नाम पर रेल चलाई तो जा रही है लेकिन इसका फायदा जिला मुख्यालय के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। जिसका बड़ा कारण ट्रेन के आने-जाने का समय है। नए रेल बजट में यह उम्मीद है कि वित्तमंत्री द्वारा अतिरिक्त रेल चलाने की सौगात दी जाएगी ताकि जो उम्मीदें नेरोगेट के बाद ब्राडगेज से की जा रही थी वह उम्मीदें, आशाएं पूरी हो सकेंगी। नैनपुर के लोगों का कहना है कि जबलपुर नैनपुर गोंदिया रेल पथ को पैसेंजर यात्री गाड़ियों के नाम पर झुनझुना पकड़ाया गया है। पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को मालगाडी की पासिंग के लिए घंटाें प्लेटफार्म में खड़ा रखा जाता है। इसी के साथ मंडला फोर्ट से भोपाल एवं दिल्ली के लिए सुपर फास्ट ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही है। नैनपुर समाजसेवियों ने भी ज्ञापन सौंपकर पेसेंजर ट्रेन सुविधा बढ़ाने की मांग की गई। उम्मीद है कि नए बजट में इस समस्या का हल निकल जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.