scriptअधीक्षक को मंहगी पड़ी लापरवाही,कलेक्टर ने किया निलंबित | Superintendent suffered costly negligence, Collector suspended | Patrika News

अधीक्षक को मंहगी पड़ी लापरवाही,कलेक्टर ने किया निलंबित

locationमंडलाPublished: Feb 13, 2020 10:06:27 pm

Submitted by:

ajay gupta

सागर छात्रावास का मामला, छात्रों ने की थी शिकायत

Superintendent suffered costly negligence, Collector suspended

अधीक्षक को मंहगी पड़ी लापरवाही,कलेक्टर ने किया निलंबित

सागर छात्रावास का मामला, छात्रों ने की थी शिकायत
मंडला. सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग ने सागर छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया है। सहायक आयुक्त द्वारा उक्त कार्रवाई विकासखंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर की है। जानकारी के अनुसार ५ फरवरी को सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास सागर के छात्र कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुुंचे हुए थे। जहां उन्होने छात्रावास में व्याप्त समस्याओं को लेकर शिकायत की थी। छात्रों द्वारा की गई शिकायत में उच्च श्रेणी शिक्षक दालचंद वंशकार प्रभारी छात्रावास अधीक्षक पर व्यापक तौर पर लापरवाही किए जाने का आरोप छात्रों ने लगाया था। जिसमें छात्रावास में साफ-सफाई ना करना, बिजली बिल जमा ना करने, मीनू अनुसार भोजन व नाश्ता ना देने, छात्रों को प्रताडि़त करने सहित अन्य शिकायत की गई थी। शिकायत की जांच सही पाए जाने पर सहायक आयुक्त ने छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में दालचंद वंशकार का मुख्यालय में मवई निर्धारित किया गया है। उन्हें निमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो