scriptsurprise inspection of procurement centers | उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण | Patrika News

उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण

locationमंडलाPublished: Dec 02, 2022 09:25:03 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण

 

surprise inspection of procurement centers
surprise inspection of procurement centers
अंजनियां

कलेक्टर ने माधोपुर एवं अंजनिया के उपार्जन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपार्जन केंद्र की तैयारियों का जायजा लेते हुए बारदाने, तौल मशीन, स्टैंसिल आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपार्जन के लिए पहुंचे किसानों से बातचीत करते हुए उनका फीडबैक लिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से क्षेत्र में पंजीकृत किसानों की संख्या तथा उपार्जन के लिए प्रतिदिन किए जाने वाले एसएमएस के बारे में जानकारी ली। अंजनिया उपार्जन केन्द्र क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय क्षेत्र में आवारा पशुओं द्वारा फसल नुकसान की परेशानी को बताया। कलेक्टर ने क्षेत्र के सरपंच को निर्देशित किया कि स्थानीय पशुपालकों के साथ बैठक करें तथा उन्हें समझाएं। ग्रामसभा में पशुपालकों से आवश्यक सहमति का प्रस्ताव पारित करें तथा उल्लंघन की स्थिति में पशुपालकों पर 1000 रुपए तक का जुर्माना लगाएं। कलेक्टर ने इस दौरान पशुपालन विभाग को भी आवश्यक निर्देश दिए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.