देशभर में बढ़ रही अराजकता वादी सोच और अशांति फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई को लेकर के गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने रैली निकाल कर ज्ञापन सौंपा है। जानकारी के अनुसार उदय चौक से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर मीना मसराम को सौंपा गया। इस दौरान उन्होंने 7 सूत्री मांग रखी सेकुलर नेताओं की पहचान कर उन पर रासुका लगा कर जिला बदर की कार्रवाई की जाए। देशभर में जहरीले भाषण देने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाए। जिन को धमकियां दी जा रही हैं उनको सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए व धमकी देने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। कट्टरता फैलाने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाए, जिन स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्यक हैं वहां पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था की जाए।