script

छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक दे रहा धमकी

locationमंडलाPublished: Apr 16, 2019 10:55:48 am

Submitted by:

amaresh singh

जमानत पर छूटने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

teacher misdeed with student

छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक दे रहा धमकी

मंडला/नारायणगंज। टिकरिया थानातंर्गत एक शिक्षक द्वारा 11 वर्ष की छात्रा के साथ अश्लील हरकत किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त छात्रा छटवी कक्षा में निजी शिक्षण संस्था जेआर कान्वेंट स्कूल नारायणगंज में पढ़ती है। उसी स्कूल के प्राचार्य प्रसाद इन्टेंडी ने ये अश्लील हरकत की। इस मामले की शिकायत टिकरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विभिन्न धाराएं लगाई और उसे हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत भी किया जिस पर उसे जमानत मिल गई। प्राचार्य प्रसाद इन्टेंडी को उक्त मामले में जमानत मिलने से पीडि़त परिवार मायूस हो गया। पीडि़त परिवार ने कहा कि एक तरफ सरकार निर्भय काण्ड के बाद महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर कानून बनाये गयेए लेकिन कोई राहत मिलते दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे गंभीर मामलों पर आरोपियों को आसानी से जमानत मिल जाये तो उनके हौसले बुलन्द हो रहे हंै।
पीडि़त परिवार द्वारा बताया गया है कि आरोपी जमानत पर छूटकर अब तरह तरह से धमकी दे रहा है। यही कारण है कि 15 अप्रैल को पीडि़त परिवार ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से उक्त प्राचार्य के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने मांग की है। उक्त शिकायत में बताया गया है कि जेआर कान्वेंट स्कूल नारायणगंज की में पदस्थ शिक्षक द्वारा स्कूली छात्रा, उम्र11 वर्ष जो कक्षा छटवी में अध्ययनरत है और वर्तमान में छात्रा छटवी कक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है। इस घटना को अंजाम 5 अप्रैल को दिया। जेआर कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य प्रसाद इन्टेन्डी छात्रा के घर दोपहर 12 बजे आया हुआ था एवं छात्रा की मॉ से बोला कि नवीन प्रवेश के लिये स्कूल के बच्चे एवं शिक्षक ग्राम नारायणगंज में भ्रमण करेंगे तो छात्रा को लेने आया हूॅ। शिकायतकर्ता ने बताया कि चूंकि स्कूल का प्राचार्य घर आया हुआ था तो पत्नी ने बेटी को भेज दिया। रास्ते में प्राचार्य द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ एवं घिनौनी हरकत की। पीडि़ता ने उचित कार्यवाही करने की मांग करते हुये 15 अप्रैल को की गई शिकायत में कहा कि जेआर कान्वेंट स्कूल की मान्यता समाप्त कर एवं स्कूल प्रबंधन के ऊपर लापरवाही के चलते प्रकरण दर्ज किया जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो