मंडलाPublished: Sep 22, 2022 04:51:23 pm
Mangal Singh Thakur
पुरानी पेंशर की मांग को लेकर कर रहे धरना प्रदर्शन
मंडला. जिले में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल आगे भी जारी रहेगी। जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। बिनैका बाईपास में चल रही हड़ताल में लगभग 556 शिक्षक साथियों ने अपना समर्थन दिया। इस आंदोलन को शिक्षकों द्वारा संगीतमय बनाया गया है शिक्षक अपनी मांग को संगीत के जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और बता रहे हैं कि मामा आपकी टेंशन जब तक खत्म नहीं होगी जब तक आप शिक्षकों को पेंशन नहीं दिलवा देते।