scriptTeachers have retired from the job, not due to responsibilities, decid | नौकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं शिक्षक दायित्वों से नहीं, समाज में तय करें अपनी नई भूमिका | Patrika News

नौकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं शिक्षक दायित्वों से नहीं, समाज में तय करें अपनी नई भूमिका

locationमंडलाPublished: Jul 11, 2023 11:17:01 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने सेवानिवृत्त 50 शिक्षकों का किया सम्मान

नौकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं शिक्षक दायित्वों से नहीं, समाज में तय करें अपनी नई भूमिका
नौकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं शिक्षक दायित्वों से नहीं, समाज में तय करें अपनी नई भूमिका

मंडला. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जिले के 50 रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया। जिले भर के रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान मार्च 2023 माह से ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा सहायक आयुक्त विजय तेकाम के मुख्य आतिथ्य में और जिला पेंशन कार्यालय के अधिकारियों के विशिष्ट आतिथ्य में प्रतिमाह आयोजित किया जाता है। ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डीके सिंगौर ने बताया कि 30 जून को जिले से 43 शिक्षक सेवानिवृत हुए हैं, जिनका सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी प्रकार 8 शिक्षक जो 31 मई को सेवानिवृत्त हुए थे लेकिन किसी कारणवश सम्मान कार्यक्रम से छूट गए थे उनका सम्मान कार्यक्रम भी 30 जून को रिटायर हुए शिक्षकों के साथ किया गया। 8 जुलाई को उत्कृष्ट विद्यालय में संपन्न हुए सेवानिवृत शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश नेटी, विशिष्ट अतिथि जिला कोषालय अधिकारी, यशवंत डिके सहायक जिला पेंशन अधिकारी, क्षेत्र संयोजक रंजीत गुप्ता उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों का तिलक फूल माला, शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त रिटायर्ड शिक्षक राजेश क्षत्रिय ने कहा कि साल श्रीफल ग्रहण कर अपने आप को दायित्वों से रिटायर न समझें बल्कि समाज में अपनी नई भूमिका तय करें। कन्या शिक्षा परिसर से रिटायर्ड क्लास वन प्राचार्य शिव कुमार तंतुवाय ने विनोद स्वरूप कहा कि शिक्षक में बोलने की बहुत आदत होती है अब रिटायरमेंट के बाद अपने घर परिवार में संयम बरतना चाहिए जिससे घर परिवार में अप्रिय स्थिति न बने। इस पर उपस्थित सभी लोगों ने जमकर ठहाके लगाए और माहौल हास्य विनोद पूर्ण हो गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.