scriptबस और जीप में भिड़ंत, एक की मौत | The bus and the jeep, the death of one | Patrika News

बस और जीप में भिड़ंत, एक की मौत

locationमंडलाPublished: Aug 11, 2018 10:52:22 am

Submitted by:

shivmangal singh

शराब ले जा रहे चौपहिया वाहन से बस की टक्कर

The bus and the jeep, the death of one

बस और जीप में भिड़ंत, एक की मौत

घुघरी. यात्री बस और जीप की आमने सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई वहीं डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार समनापुर से घुघरी आ रही बस की तबलपानी के पास सीधी भिड़त हो गई। तीन गंभीर घायलों को को जिला अस्पताल में उपचार के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। जीप में 100 पाव शराब के क्वार्टर भी मिले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि सुबह के समय यात्री बस एमपी 20 एचपी 0160 की कुछ ही दूरी पर तबलपानी किसली के बीच कुंडाटोला के पास सामने से आ रही बोलेरो जीप क्रमांक एमपी 51 टी 0615 से सीधी भिड़ंत हो गई। वाहन तेज रफ्तार होने के कारण जीप के परखच्चे उड़ गए। वहीं बस भी अनियंत्रित हो गई। बस में सवार यात्रियों को चोटें आई हैं। जीप सवार अनिल सिंह निवासी कोरबा की मौत हो गई। वहीं अन्य राजेश नंदा निवासी मोहगांव, आलोक कुमार निवासी मोहगांव, पप्पू सिंह गया बिहार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। अन्य घायलों का घुघरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराया गया। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया है।
खाई में गिरा पिता गंभीर, बेटा घायल
मंडला. चिरईडोंगरी रेलवे और घटेरा के बीच जंगल में बनी बंजारी माता की मंदिर के मोड़ पर मोटरसाइकिल 10 फीट नीचे गिर गई। जिसमें बाप-बेटे दोनों घायल हुए रास्ते से आते जाते स्थानीय लोगों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी देखा तो रोड के किनारे में बच्चा पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने बच्चे को देखा तो काफी चोट थी साइड में नीचे खाई की तरफ देखा तो एक मोटरसाइकिल और एक व्यक्ति पड़ा हुआ था वह भी गंभीर अवस्था में घायल था और काफी लोग इक_े हुए। कुछ लोग उसको पहचान घटेरी निवासी बताई। जिसके बाद उसके घर पर सूचना दी। रास्ते से गुजरते हुए वनकर्मचिारियों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस उपस्थित स्टाफ पायलट महेंद्र रजक, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन पुष्पेंद्र कुमार मिश्रा पहुंचे। 108 कर्मचारियों ने बताया कि पिता को बहुत गंभीर चोट है पिता बेहोश हालत में मिला गाड़ी और पिता 10 फीट नीचे थे खाई में 4 साल का बच्चा रोड के किनारे में मिला बच्चे को सिर में काफी चोट है दोनों को 108 एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया। घायल व्यक्ति का नाम श्रीचंद मरावी पिता चरण सिंह मरावी उम्र 28 साल, घायल बच्चे का नाम आशिक मरावी पिता श्रीचंद मरावी 4 साल पिता बताया गया। दोनो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो