scriptThe city is full of illegal hoardings, due to lack of action, even the | अवैध होर्डिंग से पटा शहर, कार्रवाई न होने से नपा की सहमति भी नहीं समझते जरूरी | Patrika News

अवैध होर्डिंग से पटा शहर, कार्रवाई न होने से नपा की सहमति भी नहीं समझते जरूरी

locationमंडलाPublished: Feb 11, 2023 09:09:20 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

नगर पालिका को हो रहा लाखों का नुकसान, फिर नहीं कर रहे कार्रवाई

अवैध होर्डिंग से पटा शहर, कार्रवाई न होने से नपा की सहमति भी नहीं समझते जरूरी
अवैध होर्डिंग से पटा शहर, कार्रवाई न होने से नपा की सहमति भी नहीं समझते जरूरी

मंडला. शहर में कहीं भी होर्डिंग्स लगाने में सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा जा रहा। चारों तरफ वैध से ज्यादा अवैध होर्डिंग्स की भरमार है। इससे न सिर्फ नगर पालिका के राजस्व को चूना लग रहा है, बल्कि नियम विपरीत खतरनाक स्थिति में लगे दर्जनों होर्डिंग्स हादसे के कारण भी बन सकते हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.