scriptजिले को दूसरी बार मिल रही ये सौगात | The district is getting this gift for the second time | Patrika News

जिले को दूसरी बार मिल रही ये सौगात

locationमंडलाPublished: Oct 04, 2019 12:17:36 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

जायजा लेने पहुंचे कमिश्नर

जिले को दूसरी बार मिल रही ये सौगात

जिले को दूसरी बार मिल रही ये सौगात

मंडला. जिले में 7 से 14 नवम्बर तक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर राहत-2 का आयोजन किया जा रहा है। आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में इस मेगा शिविर के आयोजन की व्यापक रूप से तैयारियां की जा रही है। राहत शिविर के माध्यम से मंडला एवं आसपास के जिलों के मरीजों का पंजीयन के माध्यम से निशुल्क इलाज किया जाएगा। संभाग आयुक्त राजेश बहुगुणा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर 7 से 14 नवंबर तक लगने वाले निशुल्क स्वास्थ्य शिविर राहत-2 की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया, संचालक स्वास्थ्य, डॉ रंजना गुप्ता एवं डॉ मोहन सिंह, क्षेत्रीय संचालक वाईएस ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीनाथ सिंह सहित अन्य अधिकारी तथा रोटरी क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त ने निर्देशित किया कि शिविर की तैयारियां समय रहते पूर्ण की जाएं। उन्होंने शिविर की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। बहुगुणा ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई तथा चिकित्सकों को समय पर अस्पताल आकर निर्धारित समय तक सेवाएं देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संभाग आयुक्त राजेश बहुगुणा द्वारा स्वास्थ्य शिविर में उपचार कराने वाले मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय में खोले गए पंजीयन काउंटर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मरीजों का पंजीयन भी किया गया।
पर्यावरण संरक्षण का आव्हान
‘शहर सरकार आपके द्वारÓ कार्यक्रम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नागरिकों को ई-नगरपालिका की सेवाएं मुहैया कराने के लिए एम डाऊनलोड करवाने, स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत स्वच्छता ऐप डाऊनलोड करवाने, सूखा-गीला कचरा पृथक-पृथक रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु वार्डवासियों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का निरीक्षण संभागीय आयुक्त राजेश बहुगुणा एवं कलेक्टर डॉ जगदीश चन्द्र जटिया द्वारा किया गया तथा जनता को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने जनता को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उक्त शिविर में डिजिटलाईजन को बढ़ावा देने जन समुदाय को जानकारी दी गई कि ई-नगरपालिका पोर्टल के माध्यम से जानकारी दी जाकर जलकर का भुगतान किए जाने के लिए जन समुदाय को प्रेरित किया गया। शिविर में नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा अमित शुक्ला, उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप झारिया तथा पार्षदगण द्वारा वार्ड का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी गई।

ट्रेंडिंग वीडियो