scriptThe figure increased due to four days of rain, 180.2 mm more rainfall | चार दिन की बारिश से बढ़ा आंकड़ा, गत वर्ष की तुलना में अब तक 180.2 मिमी ज्यादा वर्षा | Patrika News

चार दिन की बारिश से बढ़ा आंकड़ा, गत वर्ष की तुलना में अब तक 180.2 मिमी ज्यादा वर्षा

locationमंडलाPublished: Aug 08, 2023 03:46:40 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

बारिश का इंतजार कर रहे किसान और लोग हताश हो गए

चार दिन की बारिश से बढ़ा आंकड़ा, गत वर्ष की तुलना में अब तक 180.2 मिमी ज्यादा वर्षा
चार दिन की बारिश से बढ़ा आंकड़ा, गत वर्ष की तुलना में अब तक 180.2 मिमी ज्यादा वर्षा

मंडला. जिले में इस वर्ष रैनी सीजन की शुरूआत भी देर से हुई। बारिश का इंतजार कर रहे किसान और लोग हताश हो गए। देर से आए मानसून की दस्तक ने भी कुछ क्षेत्रों में झमाझम बारिश की। हालांकि जून, जुलाई माह में ज्यादा बारिश नहीं हुई। वहीं जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में बारिश कहीं हुई तो कहीं नहीं हुई। अनेक क्षेत्रों में बारिश पर ब्रेक लग गया। वातावरण में उमस ने अपना कब्जा कर लिया। जिसके कारण लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहे। अगस्त की शुरुआत में ही बारिश ने इस कमी को पूरा कर दिया। मौसम वैज्ञानिक देवेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि विगत वर्ष एक जून से 07 अगस्त तक मंडला शहर में 793.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। जबकि इस वर्ष 01 जून से 07 अगस्त तक 976.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 180.2 मिमी अधिक बारिश हुई है। यह बारिश सामान्य से 17 प्रतिशत ज्यादा बारिश है। फिलहाल 5 दिन तेज बारिश के असार कम है कुछ स्थान पर वर्षा की संभावना बताई गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.