scriptकिसानों की जान से खिलवाड़ कर रही सरकार | The government is playing with the lives of the farmers | Patrika News

किसानों की जान से खिलवाड़ कर रही सरकार

locationमंडलाPublished: Dec 09, 2017 09:58:55 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

ग्राम छपरतला से घोंटा तक निकाली गई किसान स्वाभिमान यात्रा

The government is playing with the lives of the farmers

The government is playing with the lives of the farmers

मंडला. किसान स्वाभिमान यात्रा के दूसरे चरण के तीसरे दिन यात्रा मवई विकास खंड के छपर तला से प्रारम्भ होकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार के नेतृत्व ग्राम घोंटा पहुंची। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत ने संबोधित करते हुए कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब किसानों को तीन हार्सपवार तक विद्युत दी जाती थी साथ ही सिंगल बत्ती कनेक्शन मुफ्त में प्रदान किया जाता था। किसानों को समर्थन मूल्य के साथ 100 रूपये अतिरिक्त बोनस के रूप मेें दिया जाता था। शिवराज सरकार के 12 वर्षो के कार्यकाल में किसान बदहाल है प्रदेश का किसान सरकार की गलत नीतियो के कारण आत्महत्या करने को मजबूर है। पूर्व विधायक नारायण सिंह पट्टा ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार आदिवासी को मिलने वाले आरक्षण को समाप्त करने का प्रण कर रही है। मवई विकास ख्ंाड जिले का सबसे पिछडा विकास खंड है। मवई को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। साथ ही सरकार द्वारा रोजगार मूलक कार्य प्रारम्भ किया जाएं ताकि पलायन रोका जा सके। इस दौरान उपस्थित किसानों को तुलसीराम धूमकेती, पूर्व विधायक, राजेश्वरी मनोठिया, जनपद अध्यक्ष मवई हीरा धुर्वे, समीर राठौर, रागिनी परते, कौशल्या मरावी, रेवाराम साहु, महामंत्री धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, सरपंच सुनील कुजूर, जिला पंचायत सदस्य सावित्री धूमकेती ने संबोधित किया। यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में अभिषेक सुहाने, रानू हरदहा महामंत्री, विनोद पन्द्रे, गोपाल पन्द्रे, अमना बेगम, अन्जू खान, संतोष, मुकेश, सुशील कुजूर सरपंच, केहर सिंह मरावी, महनजन धुर्वे, कमलेश अंकलेश्वर, गनपतदास, अमृत साहू, कुशुम बाई, सुमंत्री मरावी सरपंच सूरजपुरा, सुमन बाई, कृष्णा धुर्वे, सुरती बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
——————————–

लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 16 से
मंडला. लेदर बॉल क्रिकेट स्पर्धा ऑटोमोबाईल्स कप सीजन-२ का अयोजन १६ दिसंबर से किया जा रहा है। आयोजन समिति वायएफसी के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला एवं सीईओ जिपं सुजान सिंह रावत मौजूद रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो