scriptयहां 12 मवेशियों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार | The last rites of 12 cattle together | Patrika News

यहां 12 मवेशियों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

locationमंडलाPublished: Jul 28, 2018 06:59:14 pm

Submitted by:

shivmangal singh

ग्रामीणों ने हाइवे में लगाया जाम

The last rites of 12 cattle together

यहां 12 मवेशियों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

अंजनियां. नेशनल हाइवे 30 में तेज रफ्तार ट्रक ने मवेशियों के झुंड पर वाहन चला दिया। मवेशियों को घायल करने के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित भागने का प्रयास किया लेकिन चका के पास मवेशी के फंस जाने से भागने में असफल रहा। अंजनियां चौकी के अंतर्गत शनिवार की सुबह लगभग 9.30 बजे हुए हादसे में 12 मवेशियों की मौत हो वहीं एक दर्जन से अधिक मवेशी घायल हो गए। गुस्साए ग्राीमणों ने हाइवे को जाम कर दिया और एक भी ट्रक को अंजनियां से आगे नहीं बढऩे दिया गया। जाम लगभग दो बजे तक लगा रहा। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक सीजी 22 जी 8388 बिछिया से बम्हनी जा रहा था। अंजनियां बायपास के पास चरवाहे द्वारा ले जाए जा रहे मवेशियों के झूंड में ट्रक को भर दिया। जिससे मौके में पांच-छह मवेशियों की मौत हो गई और कुछ देर बाद गंभीर रूप से घायल अन्य मवेशियों ने भी दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों को जानकारी लगते ही घटना स्थल पर हुजूम लग गया और अन्य ट्रकों का रास्ता भी रोक लिया गया। हालांकि इस दौरान बस, ऑटो व अन्य वाहनों की अवाजाही जारी रही। महौल बिगड़ता देख बिछिया थाना प्रभारी व बम्हनी थाना प्रभारी दलबल के साथ अंजनियां पहुंच गई। एसडीएम पीएस धुर्वे भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लगभग पांच घंटे तक ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़ रहे। घटना स्थल पर पहुंचे राज्य विपणन बोर्ड विशेषज्ञ सुनील नामदेव, सरपंच सुधीर मरावी, उपसरंपच विनोद पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर पटेल आदि ने पशुपालकों व अधिकारियों के बीच समंजस्य बिठाया और जल्द ही उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर प्रदर्शन को साथ कराया गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर आरोपी चालक सदाम खान को गिरफ्तार कर लिया है। मृत मवेशियों को गौ सेवकों व स्थानीय लोगों की मदद से पोस्टमार्टम के बाद जेसीबी से गडïï्ढा खोदकर अंतिम संस्कार किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो