script

जिले के लोगों को आज भी भाता है चंदा के समोसे का स्वाद

locationमंडलाPublished: Jun 29, 2022 02:23:51 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

स्वाद लेने के लिए ढूंढते खोजते आते है लोग

जिले के लोगों को आज भी भाता है चंदा के समोसे का स्वाद

जिले के लोगों को आज भी भाता है चंदा के समोसे का स्वाद

मंडला. जगन्नाथ उमावि या फिर उमावि क्रमांक 02 यहां 40 साल पहले पढ़ने वाले विद्यार्थी और पढ़ाने वाले शिक्षकों ने चंदा के होटल के समोसे का स्वाद जरूर चखा है। यहां लंच के समय में गर्मा-गर्म समोसे से भूख मिटाने वाले विद्यार्थी और शिक्षक अब तक यहां के समोसे का स्वाद नहीं भूले हैं। आज भी विद्यार्थी व शासकीय कर्मचारियों के लिए दोपहर का नास्ता चंदा के समोसे ही बन रहे हैं।
आलू व मसाला का स्वाद

अपने पिता के हाथ का स्वाद आज भी उनके तीन बेटे बनाए हुए हैं। हम बात कर रहे हैं जनपद पंचायत मंडला के पास संचालित चंदा की होटल की। होटल की शुरूआत वर्ष 1970 से चन्द्राहास बरमैया ने की थी। जिनका निधन कुछ वर्ष पूर्व ही हुआ है। यहां के समोसे में लगने वाला आलू व मसाला का स्वाद दूसरे स्थानो से हट कर है। जिसके कारण एक बार जो भी यहां का समोसा खाता है स्वाद भूल नहीं पाता। आज भी जगन्नाथ उमावि व क्रमांक 02 विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों को मौका मिलता है तो चंदा के होटल के जरूर जाते हैं। लगभग 52 सालों से होटल संचालित है। स्व चंद्राहास बरमैया के बाद उनके बेटे सुभाष बरमैया, ओमकार बरमैया, सुशील बरमैया होटल का संचालन कर रहे हैं। वहीं समोसे बनाने में परिवार की महिला सदस्य भी साथ देती है। आलू पकाने से मसाले तक सभी तैयारी घर की महिलाएं करती हैं। जिसमें स्वच्छता का ध्यान भी रखाजाता है। यहां के समोसे के मसाले के बेहतर होने के साथ गर्म-गर्म और कड़क सिखाई होने से लोग अधिक पंसद करते हैं। इसके साथ ही बाजार के में दाम और यहां के दाम में भी अंतर है। बजार में जहां समोसे के दाम 20 के दो है तो यहां 15 रुपए में दो दिए जा रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो