पाईप लाईन तो बिछा दी लेकिन कनेक्शन करना छोड़ दिया
पानी की समस्या से जूझ रहे फॉरेस्ट कॉलोनी के निवासी
मंडला
Published: May 22, 2022 08:25:40 pm
मंडला. जिला मुख्यालय स्थित फॉरेस्ट रेंज कॉलोनीवासी इन दिनों भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे है। जिला मुख्यालय से कुछ कदम दूरी में स्थित रेंज कॉलोनी में रहने वाले फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारी पीने के पानी के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं। ग्राम पंचायत देवदरा द्वारा कॉलोनीवासियों के लिए पानी की व्यवस्था तो की गई है लेकिन यह व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा समान है। क्योंकि गर्मी में सबसे ज्यादा लोगो को राहत पानी से मिलती है। फॉरेस्ट कॉलोनी में आलम यह है कि यहां पाईप लाईन तो बिछा दी गई है लेकिन कनेक्शन नहीं किया गया। कई बार कनेक्शन के लिए संबंधित विभाग को आवेदन किया गया है और फॉरेस्ट के उच्चाधिकारियों द्वारा भी पत्राचार किया गया है बावजूद इसके फॉरेस्ट कॉलोनी में पानी की सप्लाई अब तक शुरू नहीं हो पाई है। फारेस्ट कॉलोनी निवासियों का कहना है कि पानी की समस्या पिछले कई वर्षो से बनी हुई है जिसका निराकरण नहीं होने के कारण कॉलोनी के निवासी परेशान है। यहां रहने वाले फॉरेस्ट विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि दिन की शुरूआत से ही पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है, सुबह उठकर करीब 500 मीटर दूर पानी के लिए जाना पड़ता है। जहां पहले से पानी भरने के लिए लोगों की भीड़ होती है। कई बार पानी भरने के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। कॉलोनीवासियों ने बताया कि आवेदन पर सिर्फ आश्वासन मिलता है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया गया है जिसके चलते कॉलोनी में रहना दूभर हो रहा है। अब लोगों ने सीएम हेल्पलाईन में शिकायत का मन बना लिया है। लोंगो को उम्मीद है कि सीएम हेल्पलाईन में शिकायत के बाद समस्या का समाधान हो जाए। शनिवार की सुबह पत्रिका टीम ने जब कॉलोनी के निवासियों से बात की तो उनका दबी जुबान में कहना था कि फॉरेस्ट कॉलोनी में सभी वर्ग के कर्मचारी निवास करते हैं बावजूद सबसे ज्यादा परेशानी छोटे वर्ग के कर्मचारियों को उठानी पड़ती है। कर्मचारियों की सुनने वाला कोई नहीं है। भीषण गर्मी में पानी के लिए संघर्ष करना कॉलोनीवासियों के लिए दिनचर्या का हिस्सा बन गया है।
इनका कहना-
पानी की समस्या को लेकर विगत एक साल से लगातार शिकायत कर रहे हैं लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पीने के पानी के लिए हम लोगो को पैसे देकर केन बुलवाना पड़ता है। आवेदन निवेदन करने के बावजूद भी हमारी समस्याओं का निराकरण नही किया जा रहा है।
सुरेश देशमुख, कॉलोनी निवासी
इस भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए पानी ही सहारा होता है लेकिन फॉरेस्ट रेंज के निवास करने वाले लोग पानी से इन दिनों त्रस्त चल रहे है। जिसके कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाईन में की जाएगी।
अनिल भलावी, कॉलोनी निवासी
फॉरेस्ट कॉलोनी में पानी की समस्याएं बहुत ज्यादा है। यहां पाईप लाईन तो डाल दी गई है लेकिन पेयजल पूर्ति को लेकर कनेक्शन नहीं किया गया। कॉलोनी से 500 मीटर की दूरी में पेयजल टंकी है जहां पंचायत द्वारा नल लगा दिया गया है। सुबह से पानी के लिए पेयजल टंकी की ओर जाना पड़ता है।
शीतल प्रसाद चौबे, कॉलोनी निवासी
अंधेरा होने से पहले पानी के लिए निकलना पड़ता है। सुबह से ही पानी भरने के लिए टंकी के पास लोगो की भीड़ जुट जाती है। कई बार तो पानी भरने के दौरान लोगो के बीच विवाद की स्थिति बन जाती है। शासकीय कॉलोनी जल संकट से जूझ रही है।
शैलेन्द्र नामदेव, कॉलोनी निवासी

पाईप लाईन तो बिछा दी लेकिन कनेक्शन करना छोड़ दिया
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
