scriptआक्रोशित युवाओं ने नगर बंद कर जताया विरोध | The protesters protested by shutting down the city | Patrika News

आक्रोशित युवाओं ने नगर बंद कर जताया विरोध

locationमंडलाPublished: Jun 26, 2018 11:21:29 am

Submitted by:

shivmangal singh

आश्वासन के बाद भी नहीं बन रही व्यवस्थाएं, मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे मवईवासी

The protesters protested by shutting down the city

आक्रोशित युवाओं ने नगर बंद कर जताया विरोध

मवई. पानी, मोबाईल नेटवर्क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी झेल रहे युवाओं को आक्रोष सोमवार को बढ़ गया। जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों के आवश्सान के बाद भी अब तक कोई व्यवस्था नहीं बन सकी है। जिसके चलते युवाओं व व्यापारियों ने सोमवार को पूरे दिन अपनी दुकानें बंद रखी। यहां तक की स्थानीय लोगों ने सुविधाओं की मांग को लेकर ***** जाम कर दिया। मवई से निकलने वाली किसी भी गाड़ी को स्टैंड से बाहर नहीं निकलने दिया। काफी गहमागहमी के बीच थाना प्रभारी राजेन्द्र बिसेन मौके पर पहुंचे और युवाओं को समझाईश दी। जानकारी के अनुसार वनांचल क्षेत्र मवई मुख्यालय इन दिनों मूलभूत सुविधाओ को तरस रहा है। समस्याओं से कई बार जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है। 6 माह पूर्व कलेक्टर सूफिया फारूकी वली को समस्या से अवगत कराया था। उस समय कलेक्टर ने मवई आकर समस्या देखी व जल्द ही समस्या का निपटारा करने का आश्वासन दिया। लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी किसी भी समस्या का निवारण नहीं सका। मवई क्षेत्र के युवा 5 जून को दोबारा कलेक्टर से अनुरोध किया। इस दौरान कलेक्टर ने 10 दिन में समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया था। मवई के युवाओं ने 20 दिन इंतजार करने के बाद 25 जून को नगर बंद, चकाजाम जैसे कदम उठाने का निर्णय लिया। सोमवार को सुबह से नगर की एक भी दुकान नहीं खुली। साथ ही 10 बजे से ३ बजे तक बसों को भी मवई से नहीं निकलने दिया। युवाओ ंका कहना रहा कि प्रशासन जल्द ही कोई कदम उठा कर समस्या का समाधान नहीं करता है तो युवा वर्ग पूरे मवई विकासखंड में चुनाव बहिष्कार करने की योजना बनाएगी। १5 दिन के भीतर समस्या का ज्वलंत समस्याओं का हल नहीं हुआ तो नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा। युवाओं ने बताया कि बिजली कभी भी बंद हो जाती और एक बार जाती है तो पता नहीं होता कब आएगी अभी हाल ही में 2 दिनों से मुख्यालय व आसपास में अंधेरा छाया हुआ है। पिछले ४८ घंटो से बीएसएनएल का नेटवर्क बंद है। 3 साल से लैंडलाइन वा ब्रांडबैंड बंद है। तीन साल से नल जल योजना बंद है जिससे युवा डिजिटल इंडिया का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो