scriptहेरफेर कर एक करोड़ की जीएसटी राशि दबा रखी थी रेत खनन कंपनी | The sand mining company had suppressed the GST amount of one crore by | Patrika News

हेरफेर कर एक करोड़ की जीएसटी राशि दबा रखी थी रेत खनन कंपनी

locationमंडलाPublished: Jul 23, 2021 01:37:44 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

सरकार को पहुंचा रहे थे नुकसान, एंटी एवेजन ब्यूरो की कार्रवाई

The sand mining company had suppressed the GST amount of one crore by

The sand mining company had suppressed the GST amount of one crore by

मंडला. जिले के खनिज व्यापार में लंबे समय से करोड़ों का हेरफेर किया जा रहा था। रेत खनन कंपनी रायल्टी तो चुका रही थी लेकिन जीएसटी नहीं जमा कर रही थी। इतना ही नहीं, खनन कंपनी ने जीएसटी पंजीयन भी नहीं कराया था। इस दौरान रेत के ठेकेदार ने जीएसटी में ही लगभग 1 करोड़ रुपए का हेरफेर किया है। जानकारी के अनुसार, जिले के महिष्मति रेत कंपनी के खिलाफ असिस्टेंट कमिश्नर एंटी एवेजन ब्यूरो जबलपुर ने कार्रवाई की है। यह कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर प्रकाश सिंह बघेल के नेतृत्व में 20 सदस्यों ने की है। महिष्मति रेत कंपनी के पार्टनर में से एक रवि राय के घर पर एंटी एवीजन ब्यूरो की टीम ने दबिश दी। बताया गया है कि रवि राय के व्यापारिक गडबडिय़ों पर एंटी एवेजन ब्यूरो लंबे समय से नजर रखे हुए थे। इनके रेत कारोबार और अन्य गतिविधियों पर खनिज विभाग से जानकारी जुटाई गई। कार्रवाई में जबलपुर और मंडला के अधिकारी भी शामिल रहे। अधिकारियों का कहना है कि रेत के कारोबार में लगभग छह करोड़ रुपए की रॉयल्टी का भुगतान किया गया लेकिन इसमें जो 18 प्रतिशत जीएसटी देना था उसे जमा ही नहीं किया गया बल्कि जीएसटी राशि चोरी की गई। राशि लगभग 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उक्त फर्म का जीएसटी पंजीयन भी नहीं कराया था। रवि राय के निवास में कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इस दौरान शराब कारोबार से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। टीम अलग-अलग दस्तावेज खंगाल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो