मंडला

योजना से बदली किसानों जिंदगीए मिल रहा अच्छा लाभ

बलराम तलाब निर्माण से किसानो की आय हुई दोगुनी, २२ ने उठाया लाभ

मंडलाApr 09, 2022 / 01:28 pm

Mangal Singh Thakur

योजना से बदली किसानों जिंदगीए मिल रहा अच्छा लाभ

सावन सिंह ठाकुर
मंडला. सिंचाई के लिए पानी की समस्या का समाधान किसानों ने कृषि विभाग की बलराम तालाब योजना से किया है। योजना के अंतर्गत खेतों में तालाब निर्माण से सिंचाई की समस्या तो दूर हुई ही कुएं, नलकूप का जलस्तर भी बढ़ गया। इससे किसानों की जिंदगी में भी बदलाव आया है। कृषि विभाग के माध्यम से पांच किसानों को इस साल बलराम तालाब योजना का लाभ दिया गया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनांतर्गत जिले के विभिन्न विकासखण्डों में 22 हितग्राहियों के यहां बलराम तालाब का निर्माण किया गया हैं। उप संचालक कृषि मधुअली के मार्ग दर्शन में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी उप संभाग निवास डीके बारस्कर एवं सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी उप संभाग मंडला आरडी जाटव द्वारा इन हितग्राहियों को कुल 21 लाख20 हजार रूपए का अनुदान जारी किया गया है। योजना के प्रावधान अनुसार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों को 1 लाख (75 प्रतिशत) रूपए का अनुदान स्वीकृत कर भुगतान किया गया तथा सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के किसानों को अस्सी हजार रूपए (40 प्रतिशत) का अनुदान स्वीकृत कर भुगतान किया गया। सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी उप संभाग निवास डीके बारस्कर ने बताया कि योजना का लाभ लेने से पहले इन सभी किसानों के द्वारा वर्ष में केवल एक फसल ली जाती थी अब खेत में बलराम तालाब के निर्माण होने से खरीफ के साथ-साथ रबी की फसलें भी किसान ले रहे है तथा सिंचित रकबे में वृद्धि होगी। साथ आस-पास के खेतों में रबी के सीजन में नमी बनी रहेगी एवं जल का संरक्षण होगा बलराम तालाब के निर्माण वर्ष में दो फसलें लेने से किसानों की आय भी दुगनी होगी। किसान दशरथ पिता रघुवीर ग्राम खम्हरिया विकासखंड नारायणगंज द्वारा बताया गया की बलराम तालाब में जो वर्षा का जल संरक्षित होगा उसमें ड्रिपं एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति का उपयोग करके कम पानी में अधितम क्षेत्रफल में सिंचाई कर कर पाना संभव हो पाएगा। जिससे निश्चित ही फसल उत्पादन बढ़ेगा।

Home / Mandla / योजना से बदली किसानों जिंदगीए मिल रहा अच्छा लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.