scriptपावर प्लांट मशीन को चुराया था युवक, पुलिस ने पकड़ा | The young man stole the power plant machine, the police caught | Patrika News

पावर प्लांट मशीन को चुराया था युवक, पुलिस ने पकड़ा

locationमंडलाPublished: Sep 26, 2022 03:37:59 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

पावर प्लांट मशीन को चुराया था युवक, पुलिस ने पकड़ा

पावर प्लांट मशीन को चुराया था युवक, पुलिस ने पकड़ा

मंडला. पुलिस ने चोरी के एक का मामले का 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। रविवार को फरियादी वीरेन्द्र पटैल निवासी अंजनिया ने पुलिस चौकी अंजनिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अंजनिया में कम्पनी का टावर लगा है। इसके गार्डरूम में रखी 2700 वाट की सफेद रंग की पावर प्लांट मशीन कोई अज्ञात चोर सुबह 5 बजे से 7 बजे के बीच में चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी अंजनिया पुलिस द्वारा अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी नैनपुर एवं थाना प्रभारी बम्हनी नीलेश दोहरे को अनुभाग एवं थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर माल एवं अज्ञात आरोपी की शीघ्र बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत चौकी प्रभारी अंजनिया के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की जिसमें चौकी अंजनिया पुलिस टीम जिसमें सउनि अशोक चौधरी, सउनि राजेश सराठे, प्रआर पुसूलाल पंचेश्चवर, प्रआर फागूलाल, इसरार खान, राजेश अहिरवार, कीर्ति नगपुरे, उत्तम गोठरिया तथा सायबर सेल टीम भी शामिल रही। टीम द्वारा नाकाबंदी के दौरान बडादेव मंदिर के सामने एनएच 30 पर से आरोपी चंदर पवार पिता अनुराज उम्र 20 साल निवासी वार्ड 2 इंदिरानगर कालोनी सीहोर जो वर्तमान में बड़ी खैरी में जुग्गी-झोपडी बनाकर रहता हैं तथा सुने घरों की रैकी करता है। आरोपी के कब्जे से चोरी गयी 2700 वाट की सफेद रंग की पावर प्लांट की मशीन कीमती करीब 80,000 रुपए की एक सफेद रंग की बोरी में एवं एक मोटर साईकिल एमपी 37 एमजेड 1785 जब्त की गई है। चौकी अंजनिया पुलिस द्वारा आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो