scriptकम्प्यूटर दुकान में हुई चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Theft took place in the computer shop, the police arrested the accused | Patrika News

कम्प्यूटर दुकान में हुई चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

locationमंडलाPublished: Aug 10, 2022 09:18:21 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

पुलिस चोरी के मामले में कर रही पूछताछ

कम्प्यूटर दुकान में हुई चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

कम्प्यूटर दुकान में हुई चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मंडला. घुघरी में मोबाइल और कम्प्यूटर की दुकान से हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल और अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस के ने आरोपी से अन्य चोरी की घटनाओं को लेकर पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि 7 अगस्त को रात में चंदन बघेल अपनी दुकान प्रांजल कंप्यूटर व संतोष साहू नरसिंह मोबाइल बंद कर घर चले गए थे, सुबह 8 बजे आकर देखा तो पता चला कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। चंदन बघेल की दुकान से 5 एंड्राइड मोबाइल, 5 कीपैड मोबाइल व इयरबड्स ईयर फोन, 2 सीसीटीवी कैमरे व दराज में रखा 3 हजार रुपए तथा संतोष साहू की दुकान से 3 एंड्राइड मोबाइल, 3 कीपैड मोबाइल तथा नकदी करीब 2000 रुपए पार कर दिए गए है। दोनो की दुकान से करीब एक लाख रुपए का मशरूका मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज व नगदी अज्ञात चोरों द्वारा पार की गई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 158/22 धारा 457, 380 भादवि, 159/ 22 धारा 45 380 भादवि दर्ज किया गया। एसपी मंडला ने चोरी गए सामान की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी घुघरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने तत्काल कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके साथ आसपास जाने वाले मार्गो पर पेट्रोलिंग की गई, तभी ग्राम बनहरी के पास सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा हुलिए का युवक हाथ में बैग लिए पाया गया। पुलिस ने मनोज मरावी पिता भाग सिंह मरावी निवासी 20 निवासी बनेहरी के बैग की तलाशी के दौरान दुकान से चोरी गए मोबाइल, नगदी व अन्य मोबाइल एसेसरी बरामद किए। कार्रवाई में निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, एएसआई राजेंद्र हरदहा, एएसआई मनोरंजन नगपुरे, प्रधान आरक्षक राम सिंह उईके, झंकार मर्सकोले, आरक्षक फग्गनसिंह नेटी, आरक्षक राजेश मरकाम, आरक्षक टीकाराम परस्ते, सैनिक पवन सोनवानी एवं सैनिक बिहारी जंघेला शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो