बेटा और भतीजा चला रहे राशन दुकान
मंडला
Updated: May 12, 2022 01:36:03 pm
मंडला। जिले में राशन दुकानों के संचालन में सेल्समेनों द्वारा जमकर लापरवाही बरती जा रही है। समय में दुकान न खोलना, निर्धारित मात्रा में राशन वितरण न करना, एक सेल्समेन द्वारा दो-दो दुकानों का संचालन के साथ ही कई राशन दुकानों में सेल्समेन स्वयं दूसरे कामों में व्यस्त रहते हुए राशन दुकान में अपने रिश्तेदारों से काम करा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला मोहगांव विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान हर्राटीकुर का सामने आया है।
बेटा कर रहा राशन कार्ड में एंट्री तो पीओएस मशीन चला रहा भतीजा
जानकारी अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान हर्राटीकुर में सेल्समेन अधिकांशत: अन्य निजी कार्यों में व्यस्त रहते हैं और राशन दुकान का पूरा लेन-देन उनका बेटा और भतीजा संभालते हैं। इसकी बानगी तब देखने को मिली जब पत्रिका टीम पहुंची जहां राशन दुकान में सेल्समेन की जगह उनका बेटा और भतीजा राशन दुकान का संचालन कर रहे थे। बेटा राशन कार्ड में एंट्री कर रहा था तो भतीजा पीओएस मशीन में एंट्री कर रहा था ऐसी स्थिति में अब सवाल यह है कि पीओएस मशीन जिसमें एंट्री के बाद ही पात्र हितग्राहियों को राशन वितरण किया जाता है जिसकी बकायदा ट्रेनिंग सेल्समेनों को दी जाती है तो फिर सेल्समेन की जगह उनके रिश्तेदार कितनी सटीक एंट्री मशीन में कर रहे होंगे, क्या पात्र हितग्राहियों को राशन मिल पा रहा होगा, ऐसे तमाम सवाल सामने होते है। ग्रामीणों से बात करने पर पता चला कि यहां लंबे समय से ऐसे ही कार्य संपादित होता आ रहा है। कई ग्रामीणों का तो कहना है कि हम तो इन्हें ही सैल्समेन समझ रहे थे। जिला मुख्यालय में भी राशन दुकानें समय में नहीं खोली जा रही हैं इसके अलावा पात्र गरीबों को उनके लिए निर्धारित मात्रा में अनाज नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही अंजनिया चौकी अंतर्गत एक व्यक्ति के घर से बड़ी मात्रा में सरकारी बोरी में अनाज पुलिस द्वारा जप्त किया गया था जो यह साबित करता है कि जिले में गरीबों के लिए दिया जाने वाला सरकारी अनाज गरीबों की जगह बाजार में बेचा जा रहा है। संबंंधित विभाग के अधिकारियों के अपने कार्यालयों से नहीं निकलने की वजह से धरातल में ऐसी स्थिति बार-बार निर्मित हो रही है। लोगों की शिकायतों के बाद जांच का आश्वासन देकर जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।
इनका कहना है।
संबंधित क्षेत्र के इंस्पेक्टर को जांच के लिए कहा गया है जांच के बाद प्रतिवेदन आने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।
टीआर अहिरवार
खाद्य एवं आपूर्र्ति अधिकारी मंडला
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें