scriptत्रिवेणी संगम घाट पर भक्तों का सैलाब, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, महाराजपुर-मंडला मार्ग पर भारी जाम | thousands of devotees reach at triveni sangam ghat heavy traffic jam | Patrika News

त्रिवेणी संगम घाट पर भक्तों का सैलाब, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, महाराजपुर-मंडला मार्ग पर भारी जाम

locationमंडलाPublished: Jan 15, 2021 03:42:32 am

Submitted by:

Faiz

-मकर संक्रांति पर त्रिवेणी संगम घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब-महाराजपुर-मंडला के बीच बड़े पुल पर लगा जाम-मंडला पुलिस ने मुस्तैदी से संभाली ट्रैफिक व्यवस्था

news

त्रिवेणी संगम घाट पर भक्तों का सैलाब, त्रिवेणी संगम घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु, महाराजपुर-मंडला पर भारी जाम

मंडला। मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को रपटा घाट में भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर शाम तक यहां इतनी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए थे कि, जिसके चलते उपनगरी क्षेत्र में महाराजपुर और मंडला को जोड़ने वाले बड़े पुल पर भारी जाम लग गया। यातायात पुलिस कर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए जाम की स्थिति सुधारने में रात तक प्रयासरत रहे, तब पुलिस और अन्य समाज सेवी लोगों की मदद से रात तक मार्ग की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो सकी। खासतौर पर पुलिस के साथ इनर वॉइस ग्रुप के सदस्य व अन्य युवाओं के द्वारा यातायात व्यवस्था को संभालने में मदद की गई।

 

प्रदेश के सिवनी-बालाघाट जिले से भी आए थे श्रद्धालु

उपनगरी क्षेत्र महाराजपुर के त्रिवेणी संगम घाट में मंडला जिले समेत बालाघाट, सिवनी जिले से भी श्रद्धालु यहां स्नान करने पहुंचे थे। मकर संक्रांति के अवसर पर यहां श्रद्धालुओं का भारी जमघट दिखाई दिया। घाट के पास पास मिट्टी जमा होने के कारण घाट तक पानी नहीं पहुंचा, जिसकी वजह से नर्मदा नदी के बीच में बने काबू में ही लोगों को स्नान करना पड़ा। हालांकि, यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर पालिका की ओर से टेंट लगवाए गए थे। साथ ही, गहराई दर्शाने के लिए सीमा भी निर्धारित की गई थी। श्रद्धालुओं को बार-बार गहरे पानी में ना जाने की अपील की जा रही था। इस दौरान यहां पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो