scriptTo increase the quality of education and employment in the budget | युवाओं ने राज्य सरकार से जताई उम्मीद, इस बार शिक्षा-रोजगार पर केन्द्रित रहे बजट | Patrika News

युवाओं ने राज्य सरकार से जताई उम्मीद, इस बार शिक्षा-रोजगार पर केन्द्रित रहे बजट

locationमंडलाPublished: Feb 28, 2023 03:42:09 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

बजट में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और रोजगार

युवाओं ने राज्य सरकार से जताई उम्मीद, इस बार शिक्षा-रोजगार पर केन्द्रित रहे बजट
युवाओं ने राज्य सरकार से जताई उम्मीद, इस बार शिक्षा-रोजगार पर केन्द्रित रहे बजट
मंडला. प्रदेश सरकार जल्द ही बजट पेश करने वाली है। जिसको लेकर लालीपुर में टॉक शो आयोजित किया गया। जिसमें युवा सहित सभी वर्ग ने अपनी बात रखी। सभी ने कहा कि बजट में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और रोजगार बढ़ाने के प्रावधानों की अपेक्षा है। कॉलेजों में युवाओं को दी जाने वाली शिक्षा रोजगार परक होनी चाहिए। उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए प्रशिक्षण मिलना चाहिए। इसके साथ सरकारी कॉलेजों में भी केम्पस सिलेक्शन होना चाहिए। युवाओं को अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रोजगार के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.