scriptयातायात पुलिस ने की कार्यवाही | Traffic police took action | Patrika News

यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

locationमंडलाPublished: Jan 07, 2020 05:09:20 pm

Submitted by:

Sawan Singh Thakur

94 वाहनों की जांच कर काटे चालान, 31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से
 

यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

मंडला। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात पुलिस ने नए साल की शुरूआत से चलानी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को ग्राम पोंडी क्रोसिंग पर वाहन चेकिंग की गई। जहां पर वाहन चेकिंग के दौरान सभी दोपहिया व चार पहिया वाहनो के पेपर चेक किये गए, चेकिंग के दौरान जिन गाडिय़ों में पेपर संबंधी त्रुटि पाई गई, या जो चालक हेलमेट नही पहने थे, ऐसे सभी 94 वाहनो पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालानी कार्यवाही की गई। यातायात प्रभारी विशाल शर्मा ने बताया कि इन वाहनों से कुल 34000 रुपए समन शुल्क के रूप में वसूल किए गए है। इसके साथ ही एक प्रकरण न्यायालय भेजा गया है। कार्रवाई के दौरान यातायात के नियमो से आम जनता को जागरूक व अवगत कराया जा रहा है। स्कूली छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से सोमवार को कलेक्ट्रेट रोड़ में यातायात पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन में तेज रफ्तार से चलने वाले बाइक सवार एवं मनचलों पर भी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही हिदायत दी है कि स्कूल लगने व छूटने के समय स्कूलों के पास बिना वजह खड़े ना रहे।
इस वर्ष 31वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने के लिये संबंधित विभागों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये हैं। इसलिये इस बार लोगों को जागरूक करने के लिये सड़क सुरक्षा सप्ताह को जन-आन्दोलन बनाने अभियान के रूप में मनाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो