महाप्रबंधक पहुंचे नैनपुर, नागरिकों से मुलाकात कर दिया आश्वासन
मंडला
Updated: February 20, 2022 01:56:04 pm
मण्डला/नैनपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार का आगमन दो माह से टल रहा था। उनके आगमन को लेकर मंडला जिले और नैनपुर के लोगों को बहुत आशाएं थीं। रात दिन मेहनत कर सैकड़ों मांग पत्र तैयार किए गए। नैनपुर में पड़ी लगभग 500 एकड़ जमीन के लिए कोई सौगात की आस लगाए बैठे थे किंतु एक बार पुन: मंडला जिले और नैनपुर के लिए महाप्रबंधक कोई भी बड़ी सौगात देने में असमर्थ नजर आए। उन्होंने सारा दारोमदार दिल्ली के ऊपर छोड़ दिया नई ट्रेन प्रारंभ करने को भी लेकर उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह उनके हाथ में नहीं है। हम तैयार हैं जैसे ही रेल मंत्रालय से आदेश होगा हम गोंदिया जबलपुर मार्ग पर नियमित सवारी गाड़ी प्रारंभ कर देंगे। निर्धारित समय से लेट होने के कारण वे अपने रेलवे के कार्यों में व्यस्त हो गए, जिससे स्टेशन में उपस्थित जनता और जनप्रतिनिधियों को घंटों उनका इंतजार करना पड़ा। जब आक्रोश बढऩे लगा तब रेल अधिकारियों ने आनन-फानन में बीच में ही सारे कार्यक्रम छोड़कर स्टेशन में आम जनता और जनप्रतिनिधियों से मिलवाया। इसके बाद पुन: हुए अन्य बचे हुए कार्यक्रमों का निरीक्षण किया।
रेल कर्मचारियों ने भी रखी अपनी समस्याएं
बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक के सामने रेलवे कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याएं रखी महिला कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान आ रही समस्याओं से जीएम को अवगत कराया जिस पर उन्होंने जल्दी निराकरण की बात कही। सैकड़ों एकड़ रेलवे की रिक्त भूमि को लेकर केंद्र सरकार गंभीर नहीं अंग्रेजों ने नैनपुर नेरोगेज को एशिया के सबसे बड़े जंक्शन के रूप में विकसित किया था। और यहां पर भविष्य में रेलवे के कल कारखानों के हिसाब से सैकड़ों एकड़ रिक्त भूमि छोड़ी थी आज भी यह भूमि रिक्त पड़ी है। किंतु वर्तमान केंद्र सरकार की बेरुखी के चलते ना तो इन जमीन पर रेलवे अपने छोटे-मोटे कल कारखाने स्थापित कर रही है और ना ही पीपी मोड पर राज्य सरकार को देने का कोई प्रस्ताव बना रही है आज भी यह बेशकीमती भूमि रिक्त पड़ी हुई है। मार्गो, रेलवे फाटक और अन्य जगहों पर भारी संख्या में आरपीएफ बल तैनात रहा।
विभिन्न कार्यों का निरीक्षण व लोकार्पण
वार्षिक निरीक्षण के अंतर्गत आलोक कुमार महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनिन्दर उप्पल सहित मंडल अधिकारियों के साथ कछपुरा- नैनपुर खंड का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने ग्वारिघाट, शिकारा, नैनपुर स्टेशन का निरक्षण, ग्वारीघाट-बारगी, सुकरीमंगेला - शिकारा खंड पर स्थित मानव सहित समपार, ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग गेट, सुरक्षा व संरक्षा से संबंधी निरीक्षण सहित क्रॉसिंग प्वाइंट, कू्र-लाबी, रनिंग रूम, आरपीएफ़ बैरक, रेलवे कॉलोनी, हॉस्पिटल, रेल म्यूजयि़म, कम्यूनिटी हाल रेलवे इंस्टीट्यूट आदि का निरीक्षण किए। साथ ही कालोनी में बाल उद्यान का निरीक्षण तथा पौधा रोपण किया गया। स्टेशनों में ड्यूटी पर तैनात गेटमैन से संरक्षा संबंधित पूछताछ की तथा इंटरलाकिंग एवं अन्य पैरामीटर का अवलोकन किया। शिकारा में कार्यरत गैंग टीम का निरीक्षण किया तथा गैंग के सदस्यों के साथ वार्तालाप कर रेलपथ में कार्य के दौरान की जाने वाली सावधानियों, संरक्षा संबंधी ज्ञान, उपकरणों की उपलब्धता आदि से संबंधित जानकारी ली। इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने ग्वारिघाट में बाल उद्यान, ओएचई डेपों, टावर वैगन, शिकारा में ट्रक मशीन रेस्ट हाउस, गैंग टूल रूम का उदघाटन किया। नैनपुर में आरपीएफ़ बैरक, आरपीएफ़ पोस्ट, डॉग स्क्वाड, रुनिंग स्टाफ क्वार्टर, जिम, हिन्दी लाइब्ररी आदि का उदघाटन किया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें