script

आदिवासी किसान सैनिकों ने निकाली रैली, आयोजित की सभा

locationमंडलाPublished: Jan 24, 2021 01:28:35 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

मनाई गई नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती, कांग्रेस प्रदेश सचिव हुए शामिल

आदिवासी किसान सैनिकों ने निकाली रैली, आयोजित की सभा

आदिवासी किसान सैनिकों ने निकाली रैली, आयोजित की सभा

घुघरी. श्री मांझी अन्तर्राष्ट्रीय समाजवाद के आदिवासी किसान सैनिकों के तत्वाधान में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर घुघरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय झंडा पूजा वंदना एवं नेता जी सुभाषचन्द्र बोस के तेल्य चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि रामनाथ मंडावी प्रांतउपाध्यक्ष भोपाल, प्रदेश सचिव मप्र कांग्रेस कमेटी संजय सिंह परिहार, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा के द्वारा किया गया। इसके बाद श्री मांझी अन्तर्राष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिकों के साथ रैली निकाली गई। सभा को संबोधित करते हुए विधायक नारायण सिंह पट्टा, प्रदेश सचिव संजय सिंह परिहार, जिला कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का नारा था ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ खून से आशय था सहयोग देना एवं ‘जय जवान जय किसान’ देश में आज किसान खेती के बगैर भारत का विकास संभव नहीं है और वैसे जवान के बगैर देश कि सुरक्षा और यही कारण है कि जब देश की जनसंख्या 33 करोड़ थी तब डेढ़ लाख अंग्रेज शासक देश चलाते थे तब नेता जी ने आजाद हिन्द फौज की स्थापना की थी। आज युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। हमारा आदिवासी समाज हर दृष्टि से पिछड़ा हुआ है इसे संगठित होना काफी आवश्यक है क्योंकि विश्व शांति धर्मनिरपेक्ष समाजवाद को लाने के लिए हम सब दृढ़ संकल्पित हैं। इसी से राष्ट्र मजबूत एवं प्रगतिशील होगा। इस कार्यक्रम में धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, रंजीत उईके, बेनीश्याम राय, सोहन लाल कुशराम, मिस्तर लाल कुर्वेती, दर्शन बरकड़े, पंचम नेटी, तेजलाल पंद्रे, डॉ नेटी, लोधी साहब, गोपाल धामेची, सुरेन्द्र साहू, शशि कुर्वेती, कंधी लाल, मुन्नालाल भलावी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो