मंडला

पांच घंटे स्टेयरिंग में फंसा रहा ट्रक चालक

ट्रक काट कर निकालना पड़ा, मौत

मंडलाAug 19, 2019 / 09:33 am

Mangal Singh Thakur

Truck driver trapped in steering for five hours

निवास. निवास थाना अंतर्गत निवास से 12 किलोमीटर दूरी पर सिहोरा से कोयला डस्ट लेकर रायपुर जा रहा 12 चका ट्रक निवास से मंडला के बीच भैंस वाही घाट पर एक पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। वहीं ट्रक चालक ट्रक की स्टेरिंग में फंस गया। जिसे निकालने में पुलिस व स्थानीय लोगों को पांच घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही निवास थाना प्रभारी व स्टॉप पहुंच गया। ग्रामीणों की मदद से ट्रक के हिस्से को काट-काट कर कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया। जिसके बाद प्राथमिक उपचार करते हुए 108 वाहन से निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। लेकिन जब तक बहुत देर हो गई थी। डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि सिहोरा से कोयला डस्ट लेकर रायपुर के लिए निकला ट्रक एमपी 33 एच 20 87 जोकि निवास होते हुए मंडला की ओर जा रहा था। तभी भैंस वाही घाट पर अंधे मोड़ के कारण सीधे पेड़ से जा टकराया। जिसमें ट्रक चालक नरेंद्र नामदेव पिता सन्तोष (22) ग्राम बजरिया मोहल्ला राहत जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश चालक सीट पर ही बुरी तरह फंस गया। आनन फानन में 100 डायल को स्थानीय लोगों ने कॉल किया मौके पर निवास थाना प्रभारी अपूर्वा किलेदार साथ ही निवास स्टॉप पहुंचा। जहां ग्रामीणों की मदद से लगभग 1 घंटे बाद चालक को बाहर निकाला गया। 108 की मदद से निवास समुदायक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। ट्रक पर चालक के साथ एक अन्य परिचालक देवीदीन पिता किशन लाल अहिरवार (40) को भी चोटें आई है जिसका इलाज निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है। ट्रक पर कोयला डस्ट रखी हुई थी जो रायपुर जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की जिस पेड़ से ट्रक तेजी से टकराया वह पेड़ भी वहां से गिर गया। निवास पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।

Home / Mandla / पांच घंटे स्टेयरिंग में फंसा रहा ट्रक चालक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.