सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और संक्रामक बीमारियों के कारण टीकाकरण से बचते रहे लोग
मंडला•Aug 26, 2021 / 09:56 pm•
Mangal Singh Thakur
Two centers of the city closed, yet the vaccination centers were lying
मंडला. प्रदेश भर में कोविड टीकाकरण के लिए चलाया गया महाभियान 25 अगस्त को जिले में भी आयोजित किया गया और इस दिन जिले भर में 25 हजार हितग्राहियों को कोविड का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया लेकिन यह लक्ष्य धराशायी हो गया क्योंकि मौसमी बीमारियों के चलते जिले में हजारों लोग सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और वायरल फीवर से पीडि़त हैं। यहां तक कि जिला अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों में उक्त बीमारियों से पीडि़त लोगों की संख्या हजारों में जा पहुंची है। सर्दी, खांसी, बुखार होने के कारण कोविड का वैक्सीनेशन नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि ज्यादातर लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे ही नहीं और कई सेंटर समय से पहले सूने पड़े रहे।
सबसे बड़ा सेंटर भी खाली
कटरा स्थित कौशल विकास केंद्र जिले का सबसे विशाल, व्यवस्थित और सुसज्जित वैक्सीनेशन सेंटर है। इस सेंटर में सर्वाधिक लोगों की भीड़ उमड़ती है लेकिन यहां भी 25 अगस्त की दोपहर एक बजे तक मात्र 100 लोग ही टीकाकरण के लिए पहुंचे थे। दोपहर एक के बाद इक्का दुक्का लोगों का पहुंचना शाम तक जारी रहा। यही स्थिति कमोबेश अन्य सेंटरों में भी रही।
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के दो टीकाकरण केंद्र बंद कर दिए गए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा था कि शेष सेंटरो ेमें लोगों की भीड़ जुटेगी लेकिन अनुमान गलत साबित हो गए। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वाय के झारिया ने बताया कि खैरी स्थित जस्टिस तंखा मेमोरियल स्कूल को इसलिए बंद कर दिया गया है क्योंकि वहां बच्चों के लिए कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है और निरंकारी भवन स्थित टीकाकरण केंद्र को इसलिए बंद किया गया ताकि वहां के आध्यात्मिक कार्यक्रमों में बाधा उत्पन्न न हो सके।
देर शाम तक नहीं आई रिपोर्ट
जिला टीकाकरण कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, देर शाम तक जिले के सभी 154 सेंटरों से टीकाकरण के आंकड़ों की रिपोर्ट नहीं आ सकी। गौरतलब है कि पहले सेशन साइट की संख्या 150 थी जिसे बाद में और अधिक बढ़ाकर 154 किया गया। 25 अगस्त के लिए 25 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। शाम चार बजे तक हुए टीकाकरण का अनुमान लगभग 15 हजार लगाया गया है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पुष्टि तभी हो सकेगी जब सभी सेंटरों से भेजी गई रिपोर्ट को अपडेट कर लिया जाएगा।
Hindi News / Mandla / नगर के दो सेंटर बंद, फिर भी सूने पड़े रहे टीकाकरण सेंटर