सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा बाघों की लड़ाई का वीडियो
मंडला
Updated: April 28, 2022 03:26:25 pm
मंडला. गर्मी के दिनो में ठंडक पाने और वन्यजीवों का दीदार करने के कान्हा नेशनल पार्क में बढ़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। जंगल के बीच प्रकृति का आनंद तो ले ही रहे वहीं कुछ दृश्य जीवन भर ना भूल पाने देखे जा रहे हैं। पर्यटक उन दृश्यों को अपने कैमरे में भी कैद कर रहे हैं। चाहे वह बाघों के करीब से गुजरने या शिकार करने का हो। जो शोसल मीडिया में आने के बाद वायरल हो रहा है। एक ऐसा ही वीडियो बाघों के लव का ट्राय एंकल का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे पर्यटकों ने कान्हा जोन के नीलानाला फायर लाइन के पास अपने कैमरे में कैद किया है। जिसमें दो बाघ एक बाघिन के लिए आपस मे लड़ाई कर रहे है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। विडियो में दो बाघ नीलानाला मेल और भोईनडबरा मेल एक फीमेल बाघिन के लिए लड़ाई करते हुए नजर आ रहे है। जिस बाघिन के लिए ये दोनो लड़ाई कर रहे है। उस बाघिन का नाम जिलालाइन फिमेल बाघिन बताया जा रहा है। जिससे दोनो मेटिंग करने के लिए और बाघिन को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए लड़ते हुए नजर आ रहे है। यह वीडियो बुधवार की सुबह का ही बताया जा रहा है। जिसे पार्क की सफारी के दौरान पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया है। दरअसल बाघ संख्या अधिक होने से ऐसे नाजारे अक्सर सामने आते है। चूंकि बाघ अपने क्षेत्र का विस्तार करना चाहते हैं। या फिर बाघिन को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते है।. जिसके चलते बाघ आपस इस तरह का संघर्ष करते है। कई मौकों पर तो इस तरह के संघर्ष में बाघों की मौत तक हो जाती है। फिलहाल पर्यटकों द्वारा बनाया गया यह दुर्लभ वीडियो सोशल मीडिया में अब जमकर वायरल हो रहा है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें