रसोईया का प्रांतीय सम्मेलन आयोजित
मंडला
Published: February 23, 2022 12:24:15 pm
मंडला. रसोईया उत्थान संघ के तत्वावधान में जेल ग्राउंड में संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उपस्थित रहे। रसोईयों को संबोधित करते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया है कि मुझे केंद्रीय इस्पात विभाग मंत्रालय के साथ अब ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय का जिम्मा भारत सरकार ने अभी अभी सौपा है। जिसके अंतर्गत मध्यान्ह भोजन पूरक पोषण आहार कार्यक्रम की बात भी की जाती है। इस दृष्टि से और आपके जनप्रतिनिधि होने के नाते भी रसोईयों की चार सूत्रीय मांग को सरकार के समक्ष रखकर प्राथमिकता से बात रखूंगा। मांग पत्र को जायज बताते हुए राज्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि केंद्र और राज्य सरकारों के समक्ष सुझाव रखकर मांग पूरी कराने का पूरा प्रयास जल्द ही किया जाएगा। आपने उद्बोधन में सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों का संदर्भ देते हुए कहा कि काम के घंटों के आधार पर दिए जाने वाला मानदेय भी इतना हो कि एक व्यक्ति के एक साल की आमदनी एक लाख से कम नहीं होनी चाहिए। अभी अतिथि शिक्षकों का मानदेय भी न्यूनतम 50 हजार और अधिकतम अस्सी हजार के आसपास ही है जो बहुत कम होता है। जबकि इस काम के अलावा अन्य कोई और काम करके आमदनी नहीं बढ़ाई जा सकती है। इसी काम के चलते पूरा समय ही चला जाता है। ठीक इसी तरह रसोईयों के साथ भी यही स्थिति है। उनको भी उचित पारिश्रमिक राशि की मांग करना उनका हक बनता है। जिसके लिए सरकार के समक्ष सुझाव रखकर उचित मानदेय दिलाये जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि विधायक देव सिंह सैयाम ने भी रसोईयों की मांग को जायज बताकर एक जनप्रतिनिधि और विधानसभा सदस्य की हैसियत से मुख्यमंत्री और विधानसभा के समक्ष रखकर मांगों पर उचित निर्णय लेने को आश्वस्त किया है। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उमेश शुक्ला ने भी अपने
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें