scriptपीएम सड़क में क्षमता से अधिक वजन के दौड़ रहे वाहन | Vehicles running overweight in PM road | Patrika News

पीएम सड़क में क्षमता से अधिक वजन के दौड़ रहे वाहन

locationमंडलाPublished: May 21, 2019 11:48:02 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

खराब हो रहा मार्ग, पुल की भी हालत बिगड़ी

Vehicles running overweight in PM road

पीएम सड़क में क्षमता से अधिक वजन के दौड़ रहे वाहन

बम्हनीबंजर. बम्हनी बंजर से अंजन्यिा जाने वाले रास्त पर भारी वाहनों की आवाजाही आम लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रही है। बंजर नदी पर बने पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं वहीं नवनिर्मित सड़क में भी गड्ढे दिखाई देने लगे हैं। जो की दुर्घटना को दावत देने के कगार पर पहुंच गए हैं। समय रहते इनकी मरम्मत नहीं कराई गई तो बारिश के दौरान समस्या विकराल हो सकती है। वाहन चालक वाहन गड्ढों के कारण नियंत्रण खो कर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मार्ग से रात में वेलागाम अवैध रेत निकासी के साथ साथ डोलोमाईड के ओवर लोड ट्रक भी रायपुर व बिलासपुर के लिए खनिज सम्पदा का परिवहन करते हैं। जो कि निर्मित मार्ग की क्षमता से अधिक होता है। इसी वजह से बम्हनी अंजनियां रोड पर यातायात का दबाव बहुत अधिक हो गया है। जबकि प्रधान मंत्री सडकों पर उसकी छमता से अधिक वजन के वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके बाद भी इस मार्ग पर धडल्ले के साथ रेत, यात्री बसें, डोलोमाईड लोग दस चक्के ट्रक, ईटों के ओवर लोड वाहनों की आवाजाही 24 घन्टे बनी रहती है। यही कारण है कि मार्ग निर्माण के बाद बहुत ही कम समय में मरम्मत की कगार पर पहुंच गया है। आम लोगों को आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार को मार्ग की क्षमता से अधिक वजन के वाहनों के अवागमनपर रोक के साथ-साथ बंजर नदी पर बने पुल की मरम्मत पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो