आवेदन निवेदन के बाद भी नही हो रही कार्यवाही
मंडला
Published: May 16, 2022 02:24:17 pm
मंडला. जिला प्रशासन के लाख दावों के बावजूद गांवों की सड़कें ग्रामीणों के लिए नासूर से कम नहीं हो गई है। सड़को की हालत इतनी खराब है कि एक भी गाड़ी निकल जाए तो वह अपने साथ धूल का गुबार लेके आती है जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग सांस की समस्या से पीडि़त हो रहे है। गांव की सड़कों की स्थिति दिन पर दिन भयावह रूप लेती जा रही है। ऐसा ही कुछ नजारा जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत जंतीपुर पहुंच मार्ग की सड़क का सामने आया है जहां क्षतिग्रस्त सड़क के कारण ग्रामीण कई बार चोटिल हो चुके हैं। कई बार चोट इतनी लगी कि ग्रामीण हॉस्पिटल भी पहुंच चुके हैं। आलम यह है कि इस खस्ताहाल सड़क के कारण न तो यहां कोई यात्री वाहन आते हैं और न ही कोई जननी इस मार्ग से सीधे गांव में पहुंच सकती है। अतिरिक्त दूरी तय कर जननी को गांव में पहुंचना पड़ता है। स्कूली विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी हर दिन स्कूल और कॉलेज आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। पिछले कई सालों से ग्रामीणों को इस मार्ग के सुधारने के सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे है। लेकिन दावो और आश्वासन के बीच पूरा समय बीत गया और फिर से चुनावी साल आ गया और सड़क अब तक अधूरी ही पड़ी है। विकास के बड़े दावों का 5 किमी की यह बदहाल सड़क मुंह चिढ़ा रही है।
साइकिल से लाते हैं पानी
गौरतलब है कि गांव में इन दिनों भीषण गर्मी के चलते जल संकट गहराया हुआ है जिसके चलते ग्रामीण दूर-दराज से पानी साइकिल में ला रहे है। घर घर कनेक्शन तो दूर नलजल योजना से पर्याप्त समय तक पानी हीं नहीं मिलरहा है। जिसके कारण कुछ परिवार दूसरे मोहल्ले में लगे हैंडपंप से पानी लाने को मजबूर हैं। प्रधानमंत्री सड़क को मिलाने वाली सड़क की दशा दयनीय है देखने को ये पक्की सड़क है, लेकिन इसकी दशा कच्ची सड़क से भी बदतर है। ग्रामीण बताते हैं कई बार जिला प्रशासन को सड़क की समस्याओं से अवगत भी कराया गया है। लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं कराया गया। ग्रामीणों को अगर अचानक कोई परेशानी आ जाए तो उन्हें 10 से 15 किमी दूर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में सरपंच एवं सचिव को अवगत कराया गया है। यहां के बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी जा रही है। आये दिन मार्ग पर दुर्घटना की संभावना अधिक बनी रहती है। ग्रामीण बताते है सड़क निर्माण कार्य दो-तीन साल पहले हुआ था। इतने कम समय में सड़क का हाल इतना बुरा हो गया है कि इस सड़क पर थोड़ी सी बारिश होने पर इतना कीचड़ जलभराव की समस्या के कारण इस सड़क पर चलना दूभर है। तेज गति से वाहन निकलते हैं तो उनके घर में गंदा पानी और छींटे उनके घर के अंदर पहुंच जाते हैं। आने वाले कुछ दिनों में बारिश का मौसम आ जाएगा। जिससे स्थिति और खराब हो जाएगी। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत जंतीपुर सेमरखापा रोड के लिए कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। बावजूद इसके प्रशासन व पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। 5 किमी के मार्ग से करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के सैकड़ों लोग आवाजाही करते है, लेकिन इन हालातों के कारण उन्हें अधिक घुमकर आना-जाना पड़ता है और यात्री वाहनों में सफर करने के लिए पैदल इस मार्ग को पार कर आना पड़ता है। बारिश के दिनों में तो इस मार्ग से बाईक तो ठीक पैदल निकलना भी मुश्किल होता है। दुपहिया वाहन से निकलने में भी यहीं दिक्कतों हो रही है। सालों से हजारों ग्रामीणों के लिए आफत बनी इस रोड की सुध कोई नहीं ले रहा है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें