कुंए के भरोसे आधा गांव, एक दूसरे के घर से लाते है पानी
मंडला
Published: April 24, 2022 11:45:32 am
मंडला/बबलिया. वर्षों से सत्ता में रहने वाले केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के ग्राम ही जल संकट दूर नहीं हो रहा है। पीएचई द्वारा किया गया आधा अधूरा कार्य लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है। जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम पंचायत जेवरा के पौषक ग्राम ददरगांव व भैंसवाही की आधी आबादी कुंए के पानी पर निर्भर है। गर्मी के साथ ही पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है। ग्राम जेवरा निवासी डॉ पूशू हरिसंह मरकाम, किशनसिंह वरकड़े, फूलचंद कुलस्ते, तारासिंह परस्ते, चिरंजीव कोकडिय़ा आदि ग्रामीणों ने बताया कि लगभग तीन माह बीत चुके हैं। जहां नल जल योजना ठप्प पड़ी हुई है। पीएचई विभाग एवं ग्राम पंचायत विशेष ध्यान नहीं दे रहे हैं। कभी पाईपलाईन सुधार तो कभी मशीन जलने का बहाना बताया जाता है। लंबे समय से पानी के जद्दोजद कर रहे ग्रामीणों में अब अक्रोश दिखाई देने लगा है। ग्राम पंचाय जेवरा से ही जिला पंचायत सदस्य के साथ ही सासंद व केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सीधा संबध रखते हैं। केन्द्रीय मंत्री का गृह ग्राम जेवरा है। जब यहां के लोगों को ही पेयजल की सुविधाएं नहीं मिल रही है तो दूर दराज के ग्रामों का अंदाजा लगाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मंत्री में भी पेयजल के लिए एक किलोमीटर दूर से स्थित हैंडपंप से पानी लाया जाता है। जिसका परिवहन वाहनों से किया जाता है। केन्द्रीय मंत्री के घर में कुंआ है जिसका उपयोग निस्तारी पानी के लिए किया जाता है। गांव में जहां-जहां हैंडपंप है वहां सुबह शाम फोर व्हीलर टू व्हीलर एवं सिर बोझ से पानी भरने वालों का तांता लगा रहता है। अभी तो गर्मी का प्रथम चरण शुरू हुआ है शेष तीन चरण बाकी है जिसको लेकर ग्रामीणजनों में चिंता की लकीरें अभी से खींच गई है।
ये है पाइप लाईन विस्तार के हाल
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जेवरा में 8 वार्ड हैं वार्ड क्रमांक 3 तक आधे गांव तक ही पाईप लाईन विस्तार हुआ है। वार्ड क्रमांक 4, 5, 6, 1 में पाईप लाईन विस्तार नहीं किया गया है। वार्ड क्रमांक 6 में हैंडपंप है जहां पर पेयजल के लिए भीड़ की लंबी लाईन रहती है। महुआ टोला में भी हैंडपंप है। एक हैंडपंप टिकरा टोला में है। जहां पर पानी भरने वालों का भारी भीड़ रहती है। ग्राम पंचायत जेवरा के पोषक ग्राम ददरगांव में वार्ड 5 है जहां पर एक कुंआ है वह भी वर्षा ऋतु में गिर चुका है। ददरगांव के चट्टी टोला में यादव टोला में पानी के लिए लगभग 2 किमी दूर जामुन टोला से पानी लेकर आते हैं। इस तरह से ग्रामीणों में भी आज भी बुनियादी सुविधाओं से कोसो दूर है। जेवरा पंचायत का पोषक ग्राम भैंसवाही में भी तीन हैंडपंप है पेयजल व्यवस्था पर्याप्त है लेकिन नल जल योजना के तहत घर-घर पानी नहीं पहुंच रहा है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें