scriptट्रांसफार्मर लगवाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन | Villagers submitted memorandum to install transformer | Patrika News

ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

locationमंडलाPublished: Dec 11, 2019 05:17:52 pm

Submitted by:

Sawan Singh Thakur

कम वोल्टेज आने से खराब हो रहे बिजली के उपकरण

ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

मंडला। बिजली के वोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपने गांव में ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर को सौंपे अपने ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत खमरिया विकासखंड घुघरी अंतर्गत ग्राम ककनू जीवन टोला मे एक ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसके चलते पूरे गांव में विद्युत सप्लाई का काम ठीक तरीके से नहीं हो पा रहा है। एक ट्रांसफार्मर से पूरे गांव में विद्युत सप्लाई देना विद्युत विभाग के लिए भी मुसीबत का सबब बना हुआ है। ज्ञापन सौंपने के दौरान पहुंचे मुन्नालाल, बुद्धू सिंह, गोमती बाई, दीया बाई, फूल सिंह, मनोहर, गणेश प्रसाद, देवकी, बल्लभ सिंह, मुन्नीबाई, हरिश्चंद्र, रामकुमार आदि ने बताया कि दीवान टोला ककनू में एक ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। वर्तमान समय में पिछले दो माह से गांव में लाइट की समस्या से बहुत परेशानी हो रही है। वोल्टेज कम आने के कारण बल्ब भी पर्याप्त रोशनी नहीं दे रहे हैं। कई बार वोल्टेज अप एंड डाउन होने के कारण बिजली के उपकरण खराब हो रहे हैं। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को उक्त संदर्भ में सूचना भी दी गई है लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कुल जनसंख्या 605 है मकान की संख्या 35 है और कुल 72 कनेक्शन है उसमें से 35 कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। जिससे विद्युत प्रवाह सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो