scriptवनराज के दीदार के लिए अब अक्टूबर तक का इंतजार | Wait till October for Vanraj's Didar | Patrika News

वनराज के दीदार के लिए अब अक्टूबर तक का इंतजार

locationमंडलाPublished: Jul 01, 2020 05:58:22 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

15 दिन के लिए खुले गेट में निराश नहीं हुए कान्हा पहुंचने वाले पर्यटक

Tiger Conservation

Tiger Conservation

मंडला. कान्हा नेशनल पार्क 15 दिन के लिए खुला, वनराज के दीदार के लिए पहुंचे पर्यटकों को निराश नहीं लौटना पड़ा। 15 दिन में लगभग हर दिन पर्यटकों को वनराज के दीदार हुए है। कहीं एक तो कहीं समूह में भी बाघ देखने को मिले। कोरोना काल में राहत देते हुए 16 जून से 30 जून तक के लिए कान्हा नेशनल पार्क के गेट खोले गए थे। जिसमें पर्यटकों को सुबह शाम दो सिफ्ट में सफारी करने का मौका मिला। इस दौरान पूरी सावधानी बरती गई। अब कान्हा के गेट अक्टूबर माह में खुलेंगे। कुछ दिन के लिए खुले कान्हा पार्क में बाघ, हिरण, बाहरसिंघा, मौर, चीतल, वनभैंस आदि जंगली जानवर के दीदार पर्यटकों को हुए। विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क में सैर सपाटे का कल आखिरी दिन रहा। 1 जुलाई से कान्हा पार्क के गेट सैलानियों के लिए बंद कर दिए जाएंगे, जो 16 अक्टूबर से दोबारा खुलेंगे। गौरतलब है कि वन्य प्राणियों का सहवास काल होने के कारण पार्क के गेट 1 जुलाई से एक अक्टूबर तक बंद कर दिए जाते हैं। सिर्फ पार्क प्रबंधन का अमला ही पार्क में प्रवेश करने के लिए अधिकृत होता है। अनुमान के मुताबिक, पार्क की सैर के लिए पहुंचने वाले विदेशी सैलानियों की तुलना में भारतीय पर्यटकों की संख्या अधिक रही। बारिश के सीजन शुरु होते ही पार्क के अंदर चौकसी भी बढ़ाई गई है। पूरी बारिश गेट बंद रहने के बाद एक अक्टूबर को गेट पर्यटकों के लिए फिर खोले जाएंगेे। तीन माह रिसोर्ट, ढाबा संचालक और पार्क के गाइड प्रभावित होंगे। हालांकि पार्क का बफर जोन खुला रहेगा। जहां पर्यटक प्रकृति और वन्यजीवों को देख सकेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो