दो तरह के टेंकरों से होती है पानी की आपूर्ति
नपा की जल शाखा से मिली जानकारी अनुसार यहां 4500 लीटर वाले 11 और 3000 लीटर वाले 14 पानी के टेंकर हैं। 4500 लीटर वाले टेंकर से पानी उपलब्ध कराने पर ग्राहकों से 400 रुपए जलकर लिया जाता है वहीं 3000 लीटर वाले टेंकर से पानी पहुंचाने के लिए 300 रुपए लिए जाते हैं। वहीं किसी निर्माण या फिर निजी आयोजन में यही राशि दोगुनी कर दी जाती है।
बॉक्स
वाटर कूलर भी अनदेखी का शिकार
फोटो- 03 वाटर कूलर के आसपास अतिक्रमण।
गर्मी के समय में नगरवासियों को शीतल पानी उपलब्ध कराने के लिए पूर्व नगरपालिका परिषद द्वारा मंडला शहर और महाराजपुर के कई स्थानों में वाटर कूलर लगाए गए थे लेकिन समय के साथ ही अब ये वाटर कूलर अनदेखी का शिकार हो चुके हैं। कई स्थानों में इन कूलरों के आसपास भारी गंदगी रहती है, नगरपालिका के पास ज्ञानदीप स्कूल के सामने लगे वाटर कूलर के आसपास वाहनों का जमावड़ा होने से बाहर से आने वाले लोगों का इस वाटर कूलर के होने का पता ही नहीं चल पाता। यही नहीं इन वाटर कूलर से आसानी से पानी भरकर उपयोग किया जा सके इसके लिए यहां गिलास भी चेन से बांधकर रखे गए थे लेकिन अब कहीं गिलास नहीं दिखाई दे रही है। लोग हाथ में पानी भरकर पानी पीते हैं। इसी के साथ कई लोगों ने यह भी बताया कि इन वाटर कूलरों में पानी सप्लाई के लिए पानी की टंकी रखी गई है लेकिन इनकी सफाई में भी रुचि नहीं है।