scriptवाहन के सामने से गुजरी बाघिन तो थम गई पर्यटकों की सांसे | When the tigress passed in front of the vehicle, the tourists' breath | Patrika News

वाहन के सामने से गुजरी बाघिन तो थम गई पर्यटकों की सांसे

locationमंडलाPublished: Jun 08, 2021 10:56:55 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

कान्हा जोन पर्यटकों को भा रही बाघिन नैना और नीलम

वाहन के सामने से गुजरी बाघिन तो थम गई पर्यटकों की सांसे

वाहन के सामने से गुजरी बाघिन तो थम गई पर्यटकों की सांसे

मंडला. कोरोना कफ्र्यू में राहत मिलने के साथ कान्हा नेशनल पार्क के सभी गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। लंबे समय से घर में कैद लोग कान्हा पहुंचकर प्रकृति का आनंद उठा रहे हैं। सोमवार को सुबह की शिफ्ट में कान्हा जोन में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को नैना और नीलम दोनो बाघिन के दीदार हुए। नीलम बाघिन एक वाहन के इतने करीब से गुजरी की पर्यटकों की सांसे थम गई। अपने नजदीक बाघिन को देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए। बाघ के दीदार भी पर्यटको को हुआ। कान्हा भ्रमण के लिए पर्यटक ऑनलाईन बुंकिग कर रहे हैं। जिसमें कान्हा और मुक्की गेट में पर्यटकों की संख्या अधिक है। वहीं सरही और किसली में भी पर्यटक पहुंच रहे हैं। विदेशी सैलानी न आने के कारण कान्हा पहुंचने वाले पर्यटको को सफारी का मौका मिल रहा है। कोरोना संक्रमण से राहत के बाद एक जून से कान्हा में पर्यटक गतिविधियां शुरू कर दी गई है। जो 30 जून तक संचालित रहेंगी। इसके बाद जुलाई, अगस्त और सितबंर माह को कोर जोन पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा।

वाहन के सामने से गुजरी बाघिन तो थम गई पर्यटकों की सांसे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो