scriptशराब जब्त कर महिलाएं पहुंची थाने | Women reached the police station after confiscating liquor | Patrika News

शराब जब्त कर महिलाएं पहुंची थाने

locationमंडलाPublished: Oct 22, 2021 10:26:23 am

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

गांव में शराब बंद कराने पुलिस से मांगा सहयोग

शराब जब्त कर महिलाएं पहुंची थाने

शराब जब्त कर महिलाएं पहुंची थाने

मंडला. जिले में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर चल रही है। विदेशी शराब के साथ ही कच्ची महुआ शराब का कारोबार भी फलफूल रहा है। पुलिस व आबकारी विभाग की समय समय कार्रवाई के बाद भी अवैध शराब पर लगाम नहीं लग पा रही है। होटल, ढाबों के साथ किराना दुकानों से भी शराब का विक्रय किया जा रहा है। आसानी से शराब मिलने के कारण गांव व शहर के युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। गुरुवार को बम्हनी के समीपी ग्राम देवगांव में शराब महिला के सब्र का बांध टूट पड़ा। महिलाओं समूह ने जहां में जहां शराब बिक रही थी वहां पहुंची और शराब से भरे डिब्बे जब्त कर कार्रवाई के लिए थाने पहुंच गई। दर्जनो महिलाएं थाने पहुंची और थाना प्रभारी कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा। महिलाओं ने बताया कि बम्हनी बंजर थानांतर्गत ग्राम के तलैया टोला, बर्रा टोला, देवगांव में अवैध शराब बिक रही है। जिसपर कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि गांव में शांति व्यवस्था बनी रहे।
महिलाओं का कहना था कि पुलिस सहयोग करती है तो गांव में शराब नहीं बिकने देंगे। शराब से गांव में लगातार विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। परिवार टूट रहे हैं, युवा गलत रास्ते में जा रहे हैं। कुछ लोग लगातार कच्ची शराब का निर्माण व विक्रय कर रहे हैं। कार्रवाई ना होने के कारण गांव में अवैध शराब का करोबार फलफूल रहा है। अब महिलाओं ने गांव को नशामुक्ति बनाने का प्रयास शुरू किया है। जिसमें पुलिस का सहयोग जरूरी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो