scriptWomen took initiative to quench the thirst of cattle and birds | मवेशियों व पक्षियों की प्यास बुझाने महिलाओं ने उठाया बीड़ा | Patrika News

मवेशियों व पक्षियों की प्यास बुझाने महिलाओं ने उठाया बीड़ा

locationमंडलाPublished: May 25, 2023 06:12:25 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

घर में कर रहे पानी की व्यवस्था

मवेशियों व पक्षियों की प्यास बुझाने महिलाओं ने उठाया बीड़ा
मवेशियों व पक्षियों की प्यास बुझाने महिलाओं ने उठाया बीड़ा
मंडला. सूरज की तपन दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में पानी की आवश्यकता हर किसी को महसूस होती है। चाहे इंसान हो या बेजुबान मवेशी या पक्षी पीने के पानी के लिए भटकते रहते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन बेजुबानों की प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं। उनमें महिलाएं भी आगे आई हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.