मंडलाPublished: Oct 13, 2022 03:14:03 pm
Mangal Singh Thakur
करवा चौथ के चलते ज्वेलरी की बढ़ी मांग
मंडला. करवा चौथ के एक दिन पूर्व बाजार में रौनक देखने को मिली। ब्यूटी पार्लर, सौंदर्य सामग्री की दुकानें, पूजन सामग्री के साथ ज्वेलरी दुकानों में भी महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई। पर्व आने से सोना चांदी के जेवरात से लेकर कपड़ों व सौंदर्य प्रसाधन सामग्री के कारोबार में बाजार चहका है। इस बार करवा चौथ पर मार्केट गुलजार होने से कारोबारी उत्साहित नजर आए। इसके बाद भी धनतेरस और दीवाली से व्यापारी काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। कोविड के दो सालों की कसर निकालने शहर के ज्वेलरी व्यापारियों ने भी इस बार काफी अच्छी तैयारियां की है। शहर के ज्वेलरी शोरूम ही नहीं छोटे-छोटे ज्वेलर्स ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए काफी आकर्षक ज्वैलरी की रेंज तैयार की है। दोनों कीमती धातुओं में मंदी की संभावना कम ही नजर आ रही है।