पावर लिफ्टिंग व वेटलिफ्टिंग में जीता मेडल
मंडलाPublished: Mar 17, 2023 08:00:31 pm
महिला वन रक्षक का अधिकारियों ने किया सम्मान


पावर लिफ्टिंग व वेटलिफ्टिंग में जीता मेडल
अंजनिया. ऑल इंडिया सिविल सर्विस कॉम्पिटिशन 2022-23 में पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल एवं वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली परिक्षेत्र अंजनिया की वनरक्षक नरेश्वरी धुर्वे का बुधवार को परिक्षेत्र कार्यालय अंजनिया में सम्मान किया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी लतिका तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने पर नरेश्वरी के सम्मान में हुआ। जिसमें डीएफओ पुनीत गोयल एवं एसडीओ एनडी लोमस ने नरेश्वरी को उनकी सफलता के लिए सम्मानित किया। नरेश्वरी वन परिक्षेत्र अंजनिया के साजपानी बीट में पदस्थ हैं तथा विभागीय दायित्व के अलावा खेलों में रुचि होने के कारण वे लगातार खेल गतिविधियों में भी भाग लेती हैं।