47 रन से जीता मुकाबला, फाइनल में बनाई जगह
48 वी प्रिंस कप लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

मंडला. 48 वी प्रिंस कप लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल मुकाबला फाइन स्पोट्र्स क्लब मंडला और स्काई ब्लू के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर फाइन स्पोट्र्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाये और लक्ष्य के लिए 163 रनो की चुनौती रखी। स्पोट्र्स क्लब की ओर से ऋत्विक पाठक ने नाबाद 82 रन, अंचल केवट ने 32 रन, सत्यम बर्मन ने 10 रन, अबरार खान ने 10 रनो की पारी खेली। स्काई ब्लू की ओर से गेंदबाजी में दुर्गेश नंदा ने 3 विकेट व नीरज और अनुराग केवट ने 1-1 सफलता अर्जित की। 163 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काई ब्लू की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन बीच में पारी लडखड़़ा गई और पूरी टीम 20 ओवर में 115 रन ही बना सकी।
स्काई ब्लू की ओर से बल्लेबाजी में सागर ने 35 रन, आनंद ने 21 रन, संजय ने 12 रन और दुर्गेश नंदा ने 11 रनो का योगदान दिया। फाइन स्पोट्र्स क्लब मंडला की ओर से गेंदबाजी में अनुराग पांडेय 2 विकेटए ललित तिवारी ने 2 विकेट, बन्टी भांगरे ने 2 विकेट, जयपाल ने 2 विकेट व सत्यम बर्मन 1 विकेट अर्जित की। इस प्रकार फाइन स्पोट्र्स ने 47 रनो से इस मुकाबले जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच फाइन स्पोट्र्स क्लब के ऋत्विक पाठक रहे। जिन्होंने नाबाद 82 रनो की पारी खेली। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रविवार का विजडम स्पोट्र्स क्लब मंडला और सुपर वारियर्स के बीच खेला जाएगा।
अब पाइए अपने शहर ( Mandla News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज