मंडला

वुशू खिलाड़ी पूर्णिमा ने चंढ़ीगढ़ में जीता स्वर्ण

जिले को किया गौरवांवित

मंडलाMar 15, 2019 / 12:07 pm

amaresh singh

वुशू खिलाड़ी पूर्णिमा ने चंढ़ीगढ़ में जीता स्वर्ण

मंडला। जिले की वुशू खिलाड़ी पूर्णिमा रजक ने चंडीगढ़ में आयोजित में आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कछवाहा ने बताया कि 12 से 16 मार्च तक गुरूनानक देव विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में चल रही ऑल इंडिया इन्टर यूनिवर्सिटि वुशू प्रतियोगिता के पहले दिन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर की ओर से नेतृत्व कर रही रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा पूर्णिमा रजक ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले को गौरवांवित किया। इस प्रतियोगिता में 87 विश्वविद्यालय के लगभग 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पूर्णिमा ने पिछले वर्ष भी हरियाणा में आयोजित ऑल इण्डिया वुशू प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। महाविद्यालय की छात्रा पूर्णिमा की इस उपलब्धि में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश चौरसिया ने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं जिले के नगरवासियों को बधाई प्रेषित की एवं पूर्णिमा के नगर आगमन में महाविद्यालय परिवार की ओर से पूर्णिमा का स्वागत एवं सम्मान करने की बात कही। पूर्णिमा के साथ महाविद्यालय के 4 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में सुमित कुमार ने अपने भार वर्ग में तीन बाउट जीतकर सेमी फाइनल में जगह बनाकर पदक की दौड़ में बने हुए हैं। महाविद्यालय के खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है।

Home / Mandla / वुशू खिलाड़ी पूर्णिमा ने चंढ़ीगढ़ में जीता स्वर्ण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.