scriptमधुपुरी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बायएफसी ने दर्ज कराई जीत | YFC wins in Madhupuri Leather Ball Cricket Competition | Patrika News

मधुपुरी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बायएफसी ने दर्ज कराई जीत

locationमंडलाPublished: Dec 01, 2020 01:22:28 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

अतिथियों ने बांटे पुरस्कार

मधुपुरी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बायएफसी ने दर्ज कराई जीत

मधुपुरी लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बायएफसी ने दर्ज कराई जीत

मंडला. मधुपुरी में चल रही लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बायएफसी ने कब्जा कर लिया। 21 नवंबर से चल रही प्रतियोगिता का फाइनल मैच बायएफ सी स्पोट्र्स क्लब और आजाद टिकरिया के मध्य खेला गया। बायएफ सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर की अंतिम बॉल तक 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर को बनाने में बायएफ सी के तेज गेंदबाज संतोसी यादव ने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए 20 गेंदों में 45 रन एक चौका और 5 छक्कों की मदद से बनाएं। लक्ष्यों का पिछा करने उतरी आजाद टिकरिया के आनंद भारतीया ने 71 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद भी सभी विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। इस तरह बायएफसी टीम ने 20 रनों से जीत हासिल की। मेन ऑफ द मैच पुरस्कार शैलेष दुबे के द्वारा बायएफ सी के खिलाड़ी संतोसी यादव को दिया गया। वहीं स्टाइलिश प्लयेर का अवॉर्ड फाईन स्पोट्र्स के द्वारा आंनद भारतीया को दिया गया। मधुपुरी लेदर बॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम बायएफ सी स्पोट्र्स रही। विजेता टीम को राशि 21 हजार रुपए का चैक एवं ट्राफी प्रदान किए गए।


मुख्य अतिथि प्रेमा झा, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा जयु दत्त झा, गौरव झा, विशिष्ट अतिथि राजकुमार दमाटे, उपनिरीक्षक विशेष अंवेषण ब्यूरो मंडला, ऋषभ झा के द्वारा प्रदान की गई है। वहीं उपविजेता रही आजाद टिकरिया को भी राशि 11 हजार रुपए चेक लोधी समाज जिला अध्यक्ष अरविंद बंटी ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर, केके ठाकुर, शिवेश ठाकुर, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह ठाकुर सहित पदाधिकारियों ने प्रदान किया। मेन ऑफ द सीरीज सेवानिवृत्त शिक्षक लच्छी राम उइके द्वारा आजाद टिकरिया के आनद भारतीया को, बेस्ट बल्लेबाज का अवॉर्ड फाईन स्पोट्र्स के अंचल केवट को पूर्व जनपद सदस्य संताधर बरमैया के द्वारा दिया गया। बेस्ट गेंदबाज का अवॉर्ड मयंक अग्रवाल को विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के कार्यकारी अध्यक्ष सोनू यादव के द्वारा दिया गया। वेस्ट विकेट कीपर का अवॉर्ड अमन यादव को हिन्दू सेवा परीषद के प्रांत महामंत्री धमेन्द्र ठाकुर के द्वारा दिया गया। बेस्ट आल राउंडर का खिताब सत्यम वर्मन को नीरज अग्रवाल के द्वारा दिया गया। वहीं बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड सुपर वॉरियर्स टीम के खिलाड़ी हेमराज को संतोष तिवारी के द्वारा दिया गया है। मधुपुरी लेदर बॉल प्रतियोगिता में ऋषभ झा, नितान्त ठाकुर, मानिक बरमैया, पंकज हरदहा आदि का सहयोग रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो