scriptकान्हा पार्क के बफर जोन के युवा लेंगे विश्वस्तरीय प्रशिक्षण | Youth of Kanha Park's buffer zone will take world class training | Patrika News

कान्हा पार्क के बफर जोन के युवा लेंगे विश्वस्तरीय प्रशिक्षण

locationमंडलाPublished: Jul 22, 2021 08:06:27 pm

Submitted by:

Mangal Singh Thakur

तीन गांवों से ईको समितियों ने चुने कम पढ़े लिखे ग्रामीण बेरोजगार

Youth of Kanha Park's buffer zone will take world class training

Youth of Kanha Park’s buffer zone will take world class training

मंडला. कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन पार्क के अंतर्गत आने वाले गांवों के बेरोजगार और कम पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से ईको विकास समितियांं कार्य कर रही हैं। इस बार ईको विकास समितियों के विभिन्न गांवो से 40 ऐेसे ग्रामीण युवाओं को चुना गया जो न केवल कम पढ़े लिखे हैं बल्कि बेरोजगार भी हैं। समितियों ने मोतीनाला से 16, समनापुर से14 एवं सिझौरा से 10 इस तरह कुल 40 कम पढे लिखे बेरोजगारों को चुना जिन्हें विश्व स्तर का प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।
कान्हा पार्क प्रबंधन के अनुसार, इन युवाओं को तेलगांना के जिला मेहबूबनगर स्थित गांव पोलेपल्ली मण्डल जडवचेरसा में लार्सन एण्ड टूर्बो में तीन महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एसके सिंह क्षेत्रसंचालक कान्हा टाईगर रिजर्व, एनएस यादव उपसंचालक बफर जोन, रजनीश सिंह उपवन संरक्षक, भोपाल एसएस सिंदराम सहायक संचालक हालौन, सुनील कुमार सिन्हा सहायक संचालक सिझौरा की उपस्थिति में युवकों को हरी झण्डी दिखाकर विदाई दी गई। इस विदाई समारोह में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ-साथ अखिलेश चौरसिया परिक्षेत्र अधिकारी मोतीनाला, सीता जमरा परिक्षेत्र अधिकारी समनापुर, गुरूदयाल साहू परिक्षेत्र अधिकारी सिझौरा बफर एवं गणेश उईके परिक्षेत्र अधिकारी गढ़ी बफर जोन तथा क्रांती झारिया परिक्षेत्र अधिकारी मुक्की के कुशल निर्देशन में अधीनस्थ स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो