मारपीट करने पर आरोपीगण को 1 वर्ष सश्रम कारावास
मारपीट करने पर आरोपीगण को 1 वर्ष सश्रम कारावास

मंदसौर
न्यायालय जेएमएफसी दिलीपसिंह परमारके द्वारा मारपीट करने वाले आरोपियों को एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक-एक हजार रूपए जुर्माने से दंडित किया गया।
मीडिया सेल सदस्य अश्विन श्रीवास्तव ने बताया कि 30 नवंबर 2014 को फरियादी मनोहरलाल अपनी पत्नि के साथ फसल में पानी पीला रहा था। तब पास के खेत का बसंतीलाल व गीताबाई आए ओर बोले की खेत में पानी क्यों पीला रहा है यह हमारे आने-जाने का रास्ता है। मनोहरलाल ने कहां की यह मेरा खेत है मेरी मर्जी यह सुनकर दोनों बंसतीलाल व गीताबाई ने उसे अश्लील गांलिया दी ओर लकड़ी से मारपीट की। जिससे मनोहर घायल हो गया। मनोहर की शिकायत पर सीतामऊ पुलिस ने मामला दर्ज किया। और विवेचना पूर्ण कर आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अभियोजन द्वारा रखे गए तर्को से सहमत होकर न्यायालय जेएमएफसी दिलीपसिंह परमार मदंसौर के द्वारा आरोपी बसंतीलाल व गीताबाई पति बंसतीलाल को मारपीट करने का आरोपी मानते हुए प्रत्येक को धारा 325,34 भादवि में 1-1 वर्ष सश्रम कारावास व एक-एक हजार रूपए जुर्माने से दण्डित किया गया। प्रकरण में अभियोजन का संचालन एडीपीओ भुरालाल बास्कले के द्वारा किया गया ।
अब पाइए अपने शहर ( Mandsaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज