मंदसौर में लंबी कतारों के बीच सुबह के दो घंटे में हुआ 11.46 प्रतिशत मतदान
मंदसौर में लंबी कतारों के बीच सुबह के दो घंटे में हुआ 11.46 प्रतिशत मतदान
मंदसौर
Published: June 25, 2022 11:02:22 am
मंदसौर.
सुबह9 बजे तक मंदसौर जनपद पंचायत क्षेत्र में हो रहे मतदान में कुल ११.४६ प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह ७ बजे मतदान का दौर शुरु हुआ। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें जरुर लगी लेकिन सुबह के दो घंटे में मतदान की स्पीड धीमी रही। लंबे समय बाद मतपत्र के माध्यम से मतदान हो रहा है। सुबह ९ बजे तक हुए मतदान में १४५३८ पुरुषों ने यानी पुरुषों ने १२.८३ प्रतिशत तो महिलाओं ने ११०६९ यानी १०.०६ प्रतिशत और कुल ११.४६ प्रतिशत मतदान रहा है। २ लाख २३ हजार ३७० मतदाताओं में से सुबह के दो घंटे में २५६०७ मतदाताओं ने ही मतदान का उपयोग किया है।
मतदान संपन्न कराने में लगा २५०० का अमला तो १ हजार से अधिक पुलिसकर्मी
पंचायत निर्वाचन में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए 394 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल शुक्रवार को पीजी कॉलेज से सामग्री लेने के बाद बसों से रवाना हो गया। दोपहर तक सभी मतदान केंद्रों पर मतदान दल पहुंच गए। मंदसौर जनपद पंचायत क्षेत्र के 2 लाख 23 हजार 370 मतदाता अपने मत का उपयोग कर गांव की सरकार चुनने के लिए आज मतदान करेंगे। मतदान संपन्न कराने के लिए 394 मतदान दल सुबह 73 बसों से अपने अपने सेक्टर के मतदान केंद्रों में रवाना हुए हैं। इस कार्य में 10 प्रतिशत मतदान दल रिजर्व में रखा गया है। इस तरह कुल 434 मतदान दल बनाए गए हैं। इसके लिए 31 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। वहीं पांच सेक्टर अधिकारियों रिजर्व में रखे गए हैं।
पहले चरण में मंदसौर जनपद में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्राम पंचायत के पंच के चुनाव के लिए मतदान होगा। 124 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हो रहा है। इसमें मतदाता जिला पंचायत के 5 सदस्य, जनपद पंचायत के 25 सदस्य, ग्राम पंचायत में 124 सरपंच, 1887 पंच का मत का प्रयोग कर चुनाव करेंगे। 394 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से 61 संवेदनशीलए 8 अति संवेदनशील तथा 325 सामान्य मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान चलेगा। दोपहर 3 बजे बाद मतदान करने का कार्य बंद हो जाएगा। इसके बाद मतगणना का काम होगा।

मंदसौर में लंबी कतारों के बीच सुबह के दो घंटे में हुआ 11.46 प्रतिशत मतदान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
